Fire In Barnala: मौत किस बहाने से आए जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक दंपती के साथ. इनके मौत का बहाना बारिश बन गई. बारिश ने पति-पत्नी को कमरे में भेजा और कमरे में लगी आग में जलकर पति-पत्नी की मौत हो गई. दिल को दुखी करने वाली यह घटना पंजाब के बरनाला से सामने आई है.
कमरा में आग लगने से पति-पत्नी की मौत
जानकारी के अनुसार, पंजाब के बरनाला में मंगलवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे कमरे में आग लगने से पति जगरूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी अंग्रेज कौर गंभीर रूप से झुलस गई. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया. घर में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मृतक दंपती का एक 10 साल का बेटा भी है, जो घटना के वक्त अपने चाचा के घर पर सो रहा था.
बारिश होने पर कमरा में सोने चले गए थे पति-पत्नी
परिवार के सदस्य ने बताया कि रात में अधिक गर्मी की वजह से पति-पत्नी घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान अलसुबह 3 बजे तेज बारिश होने लगी तो दोनों कमरे में चले गए. इसी बीच कमरे में आग लगने की वजह से पति-पत्नी झुलस गए. जगरूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी अंग्रेज कौर को बरनाला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अंग्रेज कौर फरीदकोट रेफर कर दिया. फरीदकोट अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंग्रेज कौर को मृत घोषित कर दिया.
एसएचओ किरणजीत कौर ने बताया
इस संबंध में एसएचओ किरणजीत कौर ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से जगरूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी अंग्रेज कौर को फरीदकोट अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.