Stock Market: ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेंक्स (BSE Sensex) 220.16 अंक की उछाल लेकर 83,917.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 56.50 अंक की तेजी लेकर 25,598.30 के स्तर पर ट्रेड करते दिखा.
कारोबार के शुरुआती सेशन में निफ्टी पर इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया नुकसान में दिखे. बैंक निफ्टी 86 अंक बढ़कर 57,550 पर पहुंच गया. हालांकि, छोटे और मध्यम आकार के शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया. निफ्टी मिडकैप 100, 14 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 59,764 के स्तर पर खुला.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर नजर
कंपनियों ने जून तिमाही के लिए अपने कारोबार के अपडेट की रिपोर्ट देना शुरू कर दिया है. उधर, अब सबकी नजर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर हैं, जो करीब-करीब बातचीत के आखिरी दौर में है. अमेरिकी वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि अगले सप्ताह के लिए व्यापार समझौते एजेंडे में हैं और भारत 9 जुलाई की समयसीमा से पहले अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब है. इसका असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है.
एशियाई बाजारों का हाल
सीएनबीसी के अनुसार, बुधवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मिले-जुले कारोबार के बीच सिंगापुर के भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. एलएसईजी के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह सिंगापुर के शेयर बाजार 0.4 प्रतिशत बढ़कर 4,005.39 अंक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए. जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 1.32 प्रतिशत की गिरावट आई और टॉपिक्स में 0.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि कोसडैक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.49 प्रतिशत की मामूली बढ़त आई. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.73 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि मुख्य भूमि सीएसआई 300 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. निवेशकों द्वारा वर्ष की दूसरी छमाही की शुरुआत टेक शेयरों में कम रुचि के साथ करने के बाद, एशियाई बाजारों में शुरुआती घंटों में अमेरिकी शेयर वायदों में थोड़ा बदलाव देखा गया.
ये भी पढ़ें :- Amarnath Yatra 2025: शिव भक्तों के लिए क्यों खास है अमरनाथ यात्रा? जानिए दिलचस्प रहस्य