Nepal: नेपाल में मानसून का ताड़ंव, अब तक 31 लोगों की मौत, 151 घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon in Nepal: नेपाल में 28 मई को मानसून ने दस्‍तक दी थी, जिसके बाद से ही वहां के लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. इस दौरान आंधी, बारिश, भूस्‍खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों के जीवन को अस्‍त व्‍यस्‍त कर रखा है. ऐसे में देश में मानसून आने के करीब एक महीने के अंदर ही 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 151 लोग घायल हुए है. इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा मंगलवार को दी गई.

एक महीने के अंदर मानसून से जुड़ी 682 घटनाएं

दरअसल, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) के प्रवक्ता सुरेश सुनार ने बताया कि 28 मई से 30 जून के बीच देश में मानसून से जुड़ी 682 घटनाएं हुईं, जिनमें बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरना और आंधी शामिल हैं. वहीं, इन घटनाओं में अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 151 अन्य घायल हुए तथा एक लोग लापता बताए जा रहे हैं.

222 पशुओं की भी मौत 

इतना ही नहीं, इन प्राकृतिक आपदाओं के चलते 222 पशुओं की भी मौत हुई है. साथ ही 333.43 मिलियन नेपाली रुपये की संपत्ति का नुकसान भी हुआ. सुरेश सुनार ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से कुल 97 घर क्षतिग्रस्त हुए और 1,026 परिवार प्रभावित हुए.

राहत-बचाव कार्यों के लिए निजी हेलीकॉप्टरों की मदद

हालांकि इस आपदाओं से बिगड़ती हुई स्थिति के मद्देनजर एनडीआरआरएमए और नागरिक उड्डयन संचालन संघ ने मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत मानसून के मौसम में आवश्यकतानुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए निजी हेलीकॉप्टरों की सेवाएं ली जाएंगी.

इसे भी पढें:-Amarnath Yatra 2025: शिव भक्तों के लिए क्यों खास है अमरनाथ यात्रा? जानिए दिलचस्प रहस्य

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल, कहा- “सरकार की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे”

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने एक बार...

More Articles Like This