अमेरिकी सीनेट में ‘One Big Beautiful Bill’ को मिली मंजूरी, क्या होगा मस्क का अगला कदम?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Senate Passes One Big Beautiful Bill: एलन मस्‍क के काफी विरोध के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ आखिरकार सीनेट में पास हो ही गया. खास बात ये है कि सीनेट में बिल के पक्ष और विरोध दोनों में 50-50 मत पड़े. इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना मत देकर इस बिल को मंजूरी दिलाई.

दरअसल, ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ मुख्य रूप से टैक्स में कटौती, सैन्य बजट में इजाफा और अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर देश से बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त खर्च से जुड़ा है. हालांकि ट्रंप के इस बिल का मस्क समेत एक बड़ा वर्ग विरोध कर रहा है. उन्‍होंने इस बिल को मिडिल क्लास के लिए घातक करार दिया.

लंबी बहस के बाद पास हुआ बिल

बता दें कि ट्रंप के इस बिल को लेकर सीनेट में 1 जुलाई को देर रात तक तीखी बहस चलती रही. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ. हालांकि कई घंटों तक चली मैराथन बहस और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के वोट के बाद आखिरकार ट्रंप का यह बिल अमेरिकी सीनेट में पास हो गया और इसे अब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा. यहां यदि दोनों सदन बिल के अंतिम संस्करण पर सहमत हो गए, तो फिर इसे अंत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद यह कानून बन जाएगा.

DOGE के कामकाज की हो सकती है जांच

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के इस बिल का शुरू से ही एलन मस्क विरोध कर रहे है. यहां तक कि उन्‍होंने अपनी नई पार्टी बनाने तक का ऐलान कर दिया था. ऐसे में ट्रंप ने मस्‍क को वापस अफ्रीका लौट जाने की सलाह दी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “इतिहास में अब तक एलन को किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है. सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा.”

वहीं, हाल ही में मस्‍क को देश से निकालने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि “मुझे नहीं पता. इस पर हमें विचार करना होगा.” इसके अलावा, उन्होंने DOGE के कामकाज की जांच की बात भी कही, जिसकी कमान उन्होंने मस्क को सौंपी थी.

मस्क ने कही नई पार्टी बनाने की बात

ट्रंप के इस बिल को लेकर एलन मस्क ने कहा था कि इस पागलपन भरे खर्च को देखकर यह साफ होता है कि अब अमेरिका में बस एक ही पार्टी बची है- ‘पॉर्की पिग पार्टी’!’ हालांकि अभी इस बिल को अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिली है. ऐसे में इसके कानून बनने में अभी भी काफी समय है. ऐसे में सभी की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क पर टिकी हुई है कि आने वाले समय में दोनों का विवाद क्या मोड़ लेता है?

इसे भी पढें:-अंतराष्‍ट्रीय राजनीति में गर्माहट; भारत को रूस के साथ दोस्‍ती की चुकानी होगी कीमत! अमेरिका ने दी 500% टैरिफ की धमकी

Latest News

Hoshiarpur Roof Collapse: होशियारपुर में हादसा, गिरी मकान की छत, तीन लोगों की मौत, कई घायल

होशियारपुरः पंजाब से दुखद खबर सामने आई है. यहां होशियारपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. एक मकान...

More Articles Like This