इंडोनेशिया के बाली में डूबा 65 यात्रियों से भरा फेरी जहाज, 4 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia boat capsized: इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के पास बुधवार को 65 लोगों को ले जा रही एक फेरी नाव (मध्यम आकार की नाव) के समुद्र में डूबने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 38 से अधिक लोग लापता बताएं जा रहे है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

रवानगी के आधें घंटे बाद हुआ हादसा

केएमपी टुनु प्रतामा जया बुधवार देर रात पूर्वी जावा द्वीप के केतापांग बंदरगाह से बाली द्वीप की ओर गिलिमनुक बंदरगाह के लिए रवाना हुई थी, जिसके महज आधे घंटे बाद ही नाव समुद्र में डूब गई. बन्यूवांगी के पुलिस प्रमुख, रामा समटामा पुत्रा ने बताया कि अब तक 23 लोगों को बचाया गया है, जबकि 4 की मौत हो चुकी है. नाव में 53 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे समेत 65 लोग सवार थे. इसके साथ ही 22 वाहन भी लदे थे.

कैसे हुआ हादसा?

एजेंसी के मुताबिक, यह एक छोटा जहाज होता है, जिसे फेरी लंगर कहते हैं. उन्‍होंने बताया कि सूचना के मुताबिक, “केएमपी तुनु प्रतमा जया नाम की यह फेरी लंगर छोड़ने के लगभग 25 मिनट बाद ही डूब गई.” हालांकि इस दुर्घटना के कारणों का अभी तक स्‍पष्‍ट रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन कैबिनेट सचिव टेडी इंद्रा विजया ने इसे “खराब मौसम” को जिम्मेदार बताया है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है, वहीं, लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढें:-हापुड़ में भीषण हादसा: कैंटर ने बाइक को रौंदा, चार मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

 

 

Latest News

Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस ने बढ़ाई बेचैनी, पहाड़ी राज्यों में बारिश बनी आफत– जानें अपने शहर के मौसम का हाल

देश के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मॉनसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही...

More Articles Like This