अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए BSNL ने लॉन्च किया स्पेशल Yatra SIM, कम खर्च में मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BSNL Launches Special Yatra SIM: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए BSNL ने स्पेशल Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है. तीर्थयात्री BSNL के इस स्पेशल सिम कार्ड से अपने परिवार के सदस्‍यों से कम खर्च में जुड़े रह सकेंगे. इस स्पेशल यात्रा सिम कार्ड की कीमत 200 रुपये से भी कम है और यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. बता दें पिछले दिनों 3 जुलाई से बाबा बर्फानी का दर्शन शुरू हुआ है. अमरनाथ यात्रा अगले 33 दिनों तक चलेगी.

Yatra SIM में मिलने वाले लाभ

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह स्पेशल यात्रा सिम जम्मू और कश्मीर के लखनपुर, बालटाल, पहलगाम, भगवती नगर, चंद्रकोट सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों से खरीद सकेंगे. बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल से बताया कि इस सिम कार्ड की वैलिडिटी 15 दिनों की है. इसके लिए यूजर को 196 रुपये खर्च करने होंगे.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री BSNL के इस स्पेशल सिम कार्ड के माध्‍यम से अपने परिजनों के साथ बेहतर नेटवर्क कनेक्विटी के जरिए जुड़े रहेंगे. यूजर्स को 4G इनेबल्ड सिम कार्ड दिया जाएगा, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का लाभ प्राप्‍त होगा.

कैसे खरीदें यात्रा सिम कार्ड?

जम्मू-कश्मीर की घाटी में हर साल आयोजित होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं. BSNL की यात्रा सिम कार्ड खरीदने के लिए यूजर्स के पास श्री अमरनाथ यात्रा पर्ची के साथ-साथ अपना आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड KYC (नो योर कस्टमर) के लिए देना होगा. इसके बाद यात्रियों को BSNL का एक्टिव सिम कार्ड मिलेगा. अमरनाथ यात्रा करने वाला श्रद्धालु इस यात्रा सिम कार्ड को यात्रा मार्ग में पड़ने वाले कई अहम स्थानों जैसे कि लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, बालटाल आदि से खरीद सकते हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की घाटी में स्थित अमरनाथ यात्रा मार्ग में केवल BSNL का नेटवर्क ही काम करता है. अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के चलते भारत संचार निगम लिमिटेड ने ही इस यात्रा मार्ग में अपने बेस टावर लगाए हैं. अन्य कंपनियों के टावर इस मार्ग पर नहीं हैं, जिसकी वजह से यूजर को यात्रा सिम कार्ड के जरिए ही कनेक्टिविटी मिल सकेगी. यही नहीं, जम्मू और कश्मीर में अन्य राज्यों के यूजर्स के केवल पोस्टपेड सिम कार्ड ही काम करते हैं. प्रीपेड यूजर के सिम कार्ड जम्मू और कश्मीर में काम नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें :- Naxalite Encounter: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी

 

 

 

 

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This