नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छत पर फंसे 100 लोग, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Fire Breaks: नोएडा में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. जिसमें करीब 100 लोग उस आग से बचने के लिए छत पर चले गए. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि वह लोग उसमें फंस गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को रेस्क्यू किया हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है.

100 लोग जान बचाने के लिए छत पर पहुंचे

नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 87 के नया गांव गली नंबर-1 में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे भवन में धुआं भर गया और करीब 100 लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ने को मजबूर हो गए. घटना की सूचना मंगलवार रात 11:24 बजे दमकल विभाग को मिली.

6 दमकल गाड़ियों को तत्काल रवाना किया गया

मौके की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फायर स्टेशन के साथ-साथ आस-पास के फायर स्टेशनों से कुल 6 दमकल गाड़ियों को तत्काल रवाना किया गया. इसके अलावा एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मौके पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि इमारत के पहले तल पर रखे घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण यह आग लगी. गैस रिसाव के बाद अचानक धमाका हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक धुआं फैल गया.

फंसे सभी लोगों को निकाला गया बाहर

दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही पुलिस व फायर सर्विस यूनिट के सहयोग से भवन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी लोगों को सीढ़ी और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए इमारत से नीचे लाया गया. इस भीषण अग्निकांड में गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. हालांकि कुछ लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

Latest News

26 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This