इस देश का यह लड़ाकू विमान पूरी दुनिया के लिए बनेगा एक मिशाल, 5 महीने से हो रही टेस्टिंग

Must Read

F-47 Fighter Jet USA : मार्च 2025 में बोइंग कंपनी के साथ अमेरिकी वायु सेना ने एक ऐतिहासिक करार करते हुए अगली पीढ़ी का लड़ाकू विमान F-47 बनाने का ऑर्डर दिया है. बता दें कि यह अमेरिका की छठी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट होगा, जिसे खासतौर पर F-22 जैसे मौजूदा लड़ाकू विमानों की जगह तैनात किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, बोइंग के लिए यह डील बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि पिछले दो दशकों से लॉकहीड मार्टिन का इस क्षेत्र में दबदबा रहा है. जोकि अब F-47 उन्‍हें टक्‍कर देगा. बता दें कि F-22 और F-35 जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन की ही देन हैं. ऐसे में इस नई डील के कीमत का अमेरिकी रक्षा विभाग ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.

फाइटर जेट F-47 की खासियत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह डिजाइन बिल्‍कुल नया है और इसे क्लीन शीट डिजाइन से तैयार किया जा रहा है, ना कि किसी पुराने जेट का अपग्रेडेड वर्जन. बता दें कि इसमें बोइंग की दो अहम तकनीकों का समावेश होगा. उसका नाम MQ-28 Ghost Bat ड्रोन की तकनीक और B-21 Raider की स्टील्थ टेक्नोलॉजी है. इस दौरान ये दोनों एक साथ मिलकर दुश्मन के रडार से पूरी तरह छिपने में सक्षम बनाएंगे. पहले जेट के मुताबिक इस फाइटर जेट में काफी कुछ बदलाव किया गया है और F-47 को ऐसी तकनीकों से लैस किया जा रहा है जो इसे अब तक के सभी फाइटर जेट्स से ज्यादा तेज, घातक और स्मार्ट बनाएंगी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा है कि पिछले पांच महीनों से गुप्त रूप से अमेरिका के अगली पीढ़ी का फाइटर जेट F-47 टेस्टिंग में है. इसके साथ ही साल 2030 तक इसे अमेरिकी वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस फाइटर जेट को सुपर-कंप्यूटर की तरह काम करने वाला लड़ाकू विमान बताया है. ऐसे में उनको कहना है कि यह जेट न अपनी रफ्तार और मारक क्षमता के साथ अपनी तकनीकी विशेषताओं के लिए भी पूरी दुनिया में एक मिसाल बनेगा.

अकेले ही मिशन को पूरा कर सकता है यह जेट   

F-47 जेट की सबसे बड़ी खासियत यह है ‍कि इसे अकेले उड़ान भरने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह खुद एक पूरे स्क्वाड्रन की ताकत समेटे होगा. इसका मतलब है कि एक ही जेट बड़ी संख्या में टारगेट्स को निशाना बनाने के साथ मिशन को पूरा कर सकता है.

वहीं इस फाइटर जेट की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 20 मिलियन डॉलर होगी. इस दौरान सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह जेट आने वाले सालों में दुनिया की युद्धनीति को पूरी तरह बदल सकता है. इसकी रफ्तार, स्टील्थ और नेटवर्क क्षमता इसे किसी भी आधुनिक युद्ध में निर्णायक बना सकती है.

 इसे भी पढ़ें :- ‘आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं…’, पीएम मोदी ने ब्राजील की धरती से दिया सख्त संदेश

 

Latest News

Azamgarh: सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, बोले- ‘यूपी में वन, खनन, पेशेवर माफिया के द्वारा…’

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि समाज...

More Articles Like This