Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. स्टॉक मार्केट आज लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 689.81 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट लेकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) भी 205.40 अंक यानी 0.81 प्रतिशत के नुकसान के साथ 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ.
बता दें कि बाजार ने आज गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 की अधिकतर कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए.
टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 6 कंपनियों के शेयर ही बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 23 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने आज बिना किसी परिवर्तन के कारोबार बंद किया.
इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से केवल 11 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 39 कंपनियों के शेयर नुकसान लेकर लाल निशान में बंद हुए. आज बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक 4.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि टीसीएस के शेयर आज सबसे अधिक 3.46 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
एक्सिस बैंक, सनफार्मा सहित ये शेयर हरे निशान में बंद
बीएसई सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए, उनमें एक्सिस बैंक 0.79 फीसदी, सनफार्मा 0.56 फीसदी, एनटीपीसी 0.37 फीसदी, एटरनल 0.19 फीसदी, एसबीआई 0.06 फीसदी और आईटीसी 0.04 फीसदी के नाम शामिल हैं.
महिंद्रा, एयरटेल सहित इन शेयरों में बड़ा नुकसान
वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.75 फीसदी, भारती एयरटेल 2.20 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.00 फीसदी, टाइटन 1.73 फीसदी, एचसीएल टेक 1.58 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.47 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.46 फीसदी, ट्रेंट 1.40 फीसदी, इंफोसिस 1.35 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.14 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.11 फीसदी, बीईएल 1.03 फीसदी, एलएंडटी 0.95 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.81 फीसदी, टाटा स्टील 0.50 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.47 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.46 फीसदी, पावरग्रिड 0.18 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.18 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.17 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.16 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- जून तिमाही में 6% बढ़ा TCS का मुनाफा, कंपनी ने 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान