पढ़ें कुरान, जानें इस्‍लाम, सीखें अरबी… नेतन्याहू के नए फरमान से इजरायल में मचा हड़कंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israeli Intelligence: इजरायल अब कुरान और अरबी भाषा को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला है. दरअसल इजरायल ने ऐलान किया है कि देश की सेना अब इस्लाम की शिक्षा लेगी, कुरान पढ़ेगी और अरबी भाषा सीखेगी. यह जानकारी इजरायली आर्मी की एक रिपोर्ट में दी गई है, जिसके तहत अब इजरायल के सभी खुफिया सैनिकों और अधिकारियों के लिए कुरान अध्ययन अनिवार्य होगा. वहीं, हिब्रू बोलने वाले इजरायल के सैनिकों और अधिकारियों को अरबी भाषा सीखना होगा.

खुफिया सेवाओं की गलती ये हुआ हमला

दरअसल, अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इजरायल में बड़े हमले को अंजाम दिया गया था. जिसे लेकर माना जा रहा है कि यह हमला खुफिया सेवाओं की गलती के कारण हुआ. यदि सैन्य अधिकारी और मोसाद अधिकारी अरबी भाषा जानते होते तो हमला नहीं होता. यही वजह है कि कि अब इजरायल ने आदेश जारी किया है कि उसके अधिकारियों को जल्द से जल्द अरबी सीखनी होगी.

इजरायल ने अधिकारियों पर थोपी ये भाषा

सामने आई जानकारी के मुताबिक, इज़रायल चारों ओर से मुस्लिम देशों- जॉर्डन, तुर्की, सऊदी अरब, यमन और लेबनान से घिरा हुआ है. अरबी भाषा बोलने वाले देशों में इज़रायल एकमात्र ऐसा देश है जहां हिब्रू भाषा बोली जाती है. वहीं, ईरान में भी कई लोग अरबी भी बोलते हैं, इसलिए इज़रायल ने अब अपने अधिकारियों पर यह भाषा थोप दी है. वहीं, इजराइल के शीर्ष कमांडरों को अरबी भाषा का ज्ञान है, जिससे वो दुश्‍मनों की योजनाओं को समझ जाते है, दूसरे दर्जे के सैनिकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए अब उनके लिए अरबी भाषा अनिवार्य कर दी गई है.

इसे भी पढें:-Burj Khalifa के पास AI शेफ चलाएगा रेस्टोरेंट, मेनू से लेकर माहौल तक में होगा ‘शेफ ऐमन’ का हाथ

Latest News

धर्मांतरण मामला: छांगुर के एक और लिंक का खुलासा, प्रशासन ने सील किया मदरसा

Conversion Case: धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. हिंदू परिवारों का धर्म...

More Articles Like This