Trump Administration: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को लॉस एंजिलिस सहित कैलिफोर्निया के सात काउंटी में अंधाधुंध आव्रजन कार्रवाई और गिरफ्तारियों पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया. दरअसल प्रवासी अधिकार संगठनों ने हाल ही में एक मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर दक्षिणी कैलिफोर्निया में आव्रजन अभियान के दौरान नस्ल के आधार पर लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था.
ऐसे में अधिवक्ताओं ने आव्रजन अधिकारियों पर नस्ल के आधार पर लोगों को हिरासत में लेने, बिना वारंट के गिरफ्तारियां करने और लॉस एंजिलिस शहर के एक हिरासत केंद्र में बंदियों को कानूनी सलाह लेने से रोकने का आरोप लगाया है.
वकीलों को बंदियों से मिलने से न रोके
दरअसल, अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने अपने एक ईमेल में कहा है कि ऐसा कोई भी दावा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किसी व्यक्ति को उसकी नस्ल के कारण निशाना बनाया गया है, घृणित और स्पष्ट रूप से गलत है. वहीं, न्यायमूर्ति मामी ई. फ्रिमपॉन्ग ने एक अलग आदेश जारी कर संघीय सरकार को यह निर्देश दिया कि वह लॉस एंजिलिस स्थित आव्रजन हिरासत केंद्र में वकीलों को बंदियों से मिलने से न रोके.
घुसपैठ करने के मामले में 200 लोग गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को संघीय आव्रजन अधिकारियों ने कैलिफोर्निया में भांग (कैनबिस) के दो खेतों पर छापेमारी करके करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अमेरिका में घुसपैठ करने के फिराक में थें. हालांकि इस छापेमारी का घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने विरोध किया, जिसके कारण हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए.
इसे भी पढें:-चीन-ताइवान के बीच लगातार बढ़ रहा विवाद, बीजिंग ने भेजे कई सैन्य विमान और नौसैनिक जहाज