Brahmos Missile : भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. आज बड़े बड़े मुस्लिम देश भी उस मिसाइल के दीवाने हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान को झटका देते हुए सऊदी अरब, कतर और यूएई जैसे देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.
इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में आपने देखा होगा कि कैसेट ब्रह्मोस मिसाइल ने कमाल कर दिखाया है और इस मिसाइल के चमत्कार के बाद दुनिया के लगभग 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है.’
इन देशों ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल में दिखाई दिलचस्पी
जानकारी देते हुए बता दें कि वर्तमान समय में जिन देशों ने भारत से इस मिसाइल की डील की है उनमें फिलीपींस, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया शामिल हैं. इसके साथ ही सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, ब्राजील, मिस्र, अर्जेंटीना, वेनेजुएला, ब्रुनेई, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.
इस मिसाइल को लेकर इन देशों के साथ डील
ऐसे में डील की बात करें तो 2022 में ही ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर 375 मिलियन डॉलर की डील फिलीपींस के साथ हुई थी. बता दें कि इसके दो बैच डिलीवर हो चुके हैं. इसके साथ ही सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया भी 450 मिलियन डॉलर की डील करना चाहता है, हालांकि अबतक ये डील फाइनल नहीं हुई है. इस दौरान मलेशिया एयर फोर्स ने भी ब्रह्मोस में दिलचस्पी दिखाई है.
पाकिस्तान को लगा झटका
ब्रह्मोस मिसाइल की डील के लिए सबसे ज्यादा और बड़े मुस्लिम देशों ने दिलचस्पी दिखाई है. जिनसे पाकिस्तान के अच्छे संबंध हैं. इन देशों में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर मिस्र जैसे देश शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की जब-जब अर्थव्यवस्था डोलती है तो इन मुस्लिम देशों के संगठन OIC में शामिल ये देश उसे सहारा देते हैं. ऐसे में इस खबर ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है.
इसे भी पढ़ें :- ट्रंप ने रूस के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, यूक्रेन को भेजेगा ये शक्तिशाली मिसाइलें, कहा- रक्षा के लिए…