Bihar Crime: बिहार में बदमाशों के दिलोदीमाग में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है. शायद यही वजह है कि वह छोटे अपराधों की कौन कहे, हत्या जैसी संगीन वारदातों को भी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना से एक और सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाए गए कैदी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
बताया गया है कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए चंदन मिश्रा नामक कैदी को पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर चार से पांच गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद बदमाश अराम से मौके पर निकल गए. इस घटना से अस्ताल में अफरा-तफरी मच गई. ये घटना गुरुवार की सुबह हुई.
पटना के पारस अस्पताल में घुसकर हत्या करने वाले अपराधियों का CCTV फुटेज, 5 थे अपराधी
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पारस हॉस्पिटल, बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा को मारी गोली; मौत#Bihar #Crime #Patna pic.twitter.com/P1G4ZeHeuv— Yogesh Sahu (@ysaha951) July 17, 2025
बेउर जेल से इलाज के लिए लाया गया था कैदी
जानकारी के मुताबिक, घायल चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और बक्सर के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी है. वह इस समय बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल लाया गया था. घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश जारी है. मालूम हो कि इसके पूर्व भी पटना में बदमाशों ने एक निजी अस्पताल में घुसकर अस्पताल संचालिका की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
कई हत्याओं का आरोपी था चंदन
पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी था, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.