अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप सितंबर में कर सकते हैं इस्लामाबाद का दौरा, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump visit Islamabad: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में पाकिस्‍तान का दौरा करने वाले है. इसकी जानकारी पाकिस्‍तानी मीडिया द्वारा दी गई है. पाकिस्तान के जियो टीवी और समा टीवी का दावा है कि डोनाल्‍ड ट्रंप 18 सितंबर को पाकिस्तान दौरे पर आ सकते हैं. उनका यह कार्यक्रम दक्षिण एशिया दौरे के तहत होगा, जिसमें उनके पाकिस्तान आने की संभावना है.

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दक्षिण एशिया में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. दरअसल, सितंबर 2025 में भारत क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाला है, जिसमें ट्रंप के नई दिल्ली आने की संभावना है. ऐसे में पाकिस्‍तान को समा टीवी का दावा है कि ट्रंप पाकिस्तान में भी संक्षिप्त रूप से रुक सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान या अमेरिका की ओर से इस यात्रा की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ट्रंप ने मुनीर को हाल ही में दिया था लंच

वहीं, अभी हाल ही में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को लंच ऑफर किया था. इस दौरान ट्रंप ने कहा था कि “पाकिस्तान ईरान को हमसे बेहतर जानता है.” साथ ही उन्‍होंने ये भी माना कि ईरान-इज़रायल तनाव पर हुई चर्चा में पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसका ट्रंप ने सराहना भी किया था.

ट्रंप के पाकिस्‍तान दौरे का मकसद

ऐसे में ही यदि राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान का यह दौरा करते हैं तो यह अमेरिका की नई कूटनीति होगी, जो विशेष तौर पर ईरान पर उसकी रणनीति और दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है. दरअसल, इस वक्‍त परमाणु वार्ता को लेकर ईरान और अमेरिका में बीच तनाव का माहौल है. ऐसे में ट्रंप पाकिस्तान से अमेरिका का संबंध सुधारकर ईरान पर अपना शिकंजा कसना चाहते हैं.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का कहर! 29 सैनिकों को मारा डाला, BLF ने भी 10 जवानों को किया ढेर

Latest News

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज...

More Articles Like This