Stock Market: गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स निफ्टी में गिरावट आई. 30 शेयरों वाला बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 501.51 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,757.73 अंक पर बंद हुआ. वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 143.05  अंक यानी 0.57 प्रतिशत गिरकर  24,968.40 पर बंद हुआ.

इन प्रमुख बैंकिंग शेयरों में रही गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च के प्रमुख देवरश वकील ने कहा कि एक्सिस बैंक के वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उनका कहना है कि ध्यान देने वाली बात है कि एक्सिस बैंक का जीडीआर गुरुवार को 4.8 प्रतिशत गिरकर 64.30 अमेरिकी डॉलर पर आ गया, जो जून तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता खराब होने का संकेत है. बैंकिंग क्षेत्र के प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट आई.

इन शेयरों में दिखी तेजी

बैंकिंग शेयरों में गिरावट के वजह से बीएसई बैंकएक्स 1.33 फीसदी गिरकर 62,741.65 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के अन्य पिछड़े शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और ईटरनल शामिल थे. वहीं, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, ICICI Bank, एचसीएल टेक और इन्फोसिस तेजी में रहे.

ये भी पढ़े :-   पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में हुई गिरफ्तारी

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This