Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के पहले दिन सदन से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के कदम रखने से लेकर ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम तक का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने मुद्रास्फीति दर, बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों और उनकी पार्टियों के विदेश दौरे, सशस्त्र बलों के पराक्रम आदि का भी बखान किया.
नवाचार और नव सृजन का प्रतीक मानसून
पीएम मोदी संसद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मानसून नवाचार और नव सृजन का प्रतीक है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, देश में यह मौसम बहुत अच्छा चल रहा है, जो कृषि के लिए लाभकारी हैं. पिछले 10 वर्ष के मुकाबले इस बार का पानी भंडार तीन गुना बढ़ा है. बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अहम है.
ISS पर भारत का झंडा फहराया जाना सभी भारतीय के लिए गौरव का क्षण
वहीं, भारत के अंतरिक्ष मिशनों को लेकर उन्होंने कहा कि ‘संसद का यह मानसून सत्र विजय उत्सव जैसा है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का झंडा फहराया जाना प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण है. सभी सांसद और देशवासी एक स्वर में इस उपलब्धि का गुणगान करेंगे. यह हमारे भविष्य के अभियानों के लिए प्रेरणादायी होगा.’
पूरी दुनिया देख रही भारत की सैन्य शक्ति का पराक्रम
इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह मानसून सत्र विजय उत्सव है. भारत की सैन्य शक्ति का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया. इस ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को महज 22 मिनट के अंदर ही जमींदोज कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि आज दुनिया मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर बहुत आकर्षित हुई है. इन दिनों जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिला हूं, भारत की ओर से बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ रहा है.’
प्रतिनिधियों ने दुनिया के सामने पाकिस्तान को किया बेनकाब
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है. दलगत लोभ को परे रखकर, देशहित में, हमारे अधिकांश दलों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के अनेक देशों में जाकर एक सुर में पाकिस्तान को बेनकाब किया. उन्होंने दुनिया के सामने पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए एक बहुत ही सफल अभियान चलाया, जिसमें लिए मैं उन सभी सांसदों की, सभी दलों की राष्ट्रहित में किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सराहना करना चाहता हूं और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है.’
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहे आगे
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आर्थिक क्षेत्र में जब आप सभी ने 2014 में हमें जिम्मेदारी दी थी, तब देश ‘नाजुक पांच’ के दौर से गुजर रहा था. 2014 से पहले हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.’
उन्होंने कहा कि ‘आज हमारे सुरक्षा बल एक नए आत्मविश्वास और नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज कई जिले नक्सलवाद से मुक्त हैं. हमें गर्व है कि भारतीय संविधान नक्सलवाद के विरुद्ध विजयी हो रहा है. ‘लाल गलियारे’ ‘हरित विकास क्षेत्रों’ में बदल रहे हैं.’
गरीबी से बाहर आए 25 करोड़ लोग
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘2014 से पहले देश में एक समय ऐसा था, जब मुद्रास्फीति की दर दोहरे अंकों में थी. आज यह दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह जाने से देश के सामान्य लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है. 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं, जिसकी सराहना दुनिया की कई संस्थाएं कर रही हैं.’
इसे भी पढें:-Ghaziabad Kanwar Yatra: गाजियाबाद प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा