नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर ये पांच चीजें अर्पित करने से इस दोष से मिलती है मुक्ति, घर-परिवार में भी…

Must Read

Nag Panchami 2025 : 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि इस त्‍योहार पर नाग देवता की पूजा के साथ ही नागों के पूज्य भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. इस दिन आप पूजा करते समय शिवलिंग पर कुछ चीजें शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही ऐसा करने से कालसर्प दोष से भी आप मुक्त होते हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. इस दौरान नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर ये पांच चीजें जरूर अर्पित करें.

कच्चा दूध 

बता दें कि नाग पंचमी के दिन पूजा के दौरान यदि आप शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करती हैं तो ऐसा करने से कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष का असर कम होने लगता है और भगवान शिव का हाथ हमेशा आपके सिर पर होगा. साथ ही भोलेनाथ आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर भी आते हैं.

धतूरा

धार्मिकों के अनुसार भगवान शिव को धतूरा अतिप्रिय है इसलिए नाग पंचमी के दिन आपको धतूरा भी शिवलिंग पर जरूर अर्पित करना चाहिए. बता दें कि इस दिन शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है.

काले तिल

सबसे महत्‍वपूर्ण बात इस दिन पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से कालसर्प दोष का प्रभाव जीवन से खत्म होता है. ऐसा करने से आापको आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इसलिए नाग पंचमी के पावन अवसर पर आपको शिवलिंग पर तिल भी अवश्य अर्पित करने चाहिए.

बेलपत्र

इसके साथ ही बता दें कि आपको नाग पंचमी के दिन बेलपत्र भी पर अर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव आपकी मनोकामनाओं को जल्‍द से जल्‍द पूरा करते हैं. बेलपत्र चढ़ाने से भी जीवन से कालसर्प दोष दूर होता है और पारिवारिक जीवन की परेशानियां भी दूर होती हैं. साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है.

अक्षत-चंदन

नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए आपको अक्षत और चंदन भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. बता दें कि अक्षत आपके जीवन में समृद्धि लेकर आते हैं और चंदन से घर-परिवार में शांति और स्थिरता बनी रहती है.

इसे भी पढ़े :- पीएम मोदी ने चेकर्स में कीर स्टार्मर से की मुलाकात, भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर

Latest News

PM मोदी ने की हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है....

More Articles Like This