Indian Railways blocked IRCTC Accounts: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे ने 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी ससंद को दी है. मानसूत्र सत्र के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके अलावा तत्काल के नए नियमों से भी सदन को अवगत कराया. दलालों द्वारा फर्जी टिकट बुकिंग को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि आम यात्रियों को बेहतर ट्रैवल अनुभव मिल सके.
2.5 करोड़ अकाउंट बंद
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टिकट बुकिंग सिस्टम में हो रही गड़बड़ी और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आईआरसीटीसी ने 2.5 करोड़ के करीब यूजर आईडी बंद कर दिया है. सदन को दी गई जानकारी में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डेटा एनालिसिक के दौरान यह पता चला कि करोड़ों यूजर आईडी फर्जी जानकारियों का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जिसके बाद उन पर कार्रवाई किया गया है. तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए यह एक्शन लिया गया है, ताकि आम यात्रियों को असुविधा न हो सके.
तत्काल के लिए नया नियम
तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए भारतीय रेलवे ने OTP बेस्ड वेरिफिकेशन शुरू कर दी है. इसके साथ ही, आधार लिंक्ड आईआसीटीसी अकाउंट के माध्यम से टिकट बुकिंग की जा सकेगी. इससे फर्जी तत्काल टिकट पर रोक लगाई जा सकेगी. तत्काल टिकट बुकिंग का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में 89 प्रतिशत टिकट अब ऑनलाइन बुक होते हैं. नया नियम लागू होने से आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप में आधार वेरिफाइड यूजर ही अब टिकट बुक कर पाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ऑफलाइन टिकट बुकिंग काउंटर (PRS) पर भी अब ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. रेल यात्री अब UPI से ऑफलाइन चैनल से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही, ट्रेन में भीड़ को देखते हुए वेटिंग टिकट को भी लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. वेटिंग लिस्ट लंबी होने पर ट्रेन में अतिरिकत कोच जोड़े जाते हैं या फिर वैकप्लिक ट्रेन और अपग्रेडेशन स्कीम का ऑप्शन यात्रियों को मुहैया कराया जाता है.
ये भी पढ़ें :- कारगिल विजय दिवस: CM योगी ने शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित