मुंबई के बाद यहां खुल रहा टेस्ला का अगला शोरूम, टॉप वेरिएंट की जानें क्या है कीमत

Must Read

Tesla : इस समय Tesla भारत में अपनी कारों की बिक्री कर रही है. जानकारी के मुताबिक, देश में टेस्‍ला का पहला शोरूम मुंबई में खोला जा चुका है. इसके साथ ही विस्‍तार करते हुए निर्माता अपने दूसरे शोरूम को जल्‍द शुरू कर सकती है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का यह सवाल है कि दूसरे शोरूम को किस शहर में किस जगह पर कब तक शुरू किया जा सकता है.

टेस्‍ला के दूसरे शोरूम के लिए तय हुई जगह

बताया जा रहा है कि टेस्‍ला के दूसरे शोरूम के लिए दिल्‍ली में जगह भी तय हो गई है. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी दी है कि दिल्‍ली के एयरोसिटी में टेस्‍ला का दूसरा शोरूम शुरू किया जाएगा. बता दें कि टेस्‍ला का दूसरा शोरूम अगस्‍त 2025 में शुरू किया जा सकता है.

एयरोसिटी में शुरू करने की प्रमुख वजह

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टेस्‍ला के दूसरे शोरूम को एयरोसिटी में शुरू करने का प्रमुख कारण यह है कि यह जगह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होने के साथ यह जगह गुरुग्राम के भी काफी पास है. इस दौरान इसके नजदीक ही दुनियाभर के कई बड़ी कंपनियों के होटल भी मौजूद हैं.

टेस्‍ला की ओर से Model Y की कीमत

जानकारी के मुताबिक, एलन मस्‍क की टेस्‍ला ने 15 जुलाई 2025 को भारत में अपने पहले शोरूम को मुंबई में ही शुरू किया है. तभी से Model Y को टेस्‍ला की ओर से लॉन्‍च किया गया है. इसके कुछ समय बाद से ही इस गाड़ी के लिए देशभर में बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया था. टेस्‍ला की ओर से Model Y की ऑफर की जा रही है. जिसकी कीमत 59.89 लाख रुपये है. इसके साथ ही टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का पायलट गिरफ्तार, जानें वजह

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This