नेवी वॉरशिप से अमिताभ बच्चन ने साझा की तस्वीरें, कहा- ‘भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ…’

Must Read

Amitabh Bachchan : हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय नेवी वॉरशिप का दौरा किया था. इसके साथ ही वहां उन्होंने युद्धपोत पर एक रात बिताई. इसके साथ ही उन्‍होंने भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्‍होंने वॉरशिप से अपनी कुछ तस्वीरें भी की  और सोशल मीडिया के एक्‍स पोस्‍ट पर नोट लिखा, कहा कि ‘हमारी सेनाओं की ताकत, हमारे योद्धाओं के समर्पण और भारत के प्रति उनके अटूट योगदान को मेरा सलाम.’

नेवी वॉरशिप का शेयर किया अनुभव

बता दें कि उन तस्वीरों में सुपरस्टार ब्लैक ब्लेजर, मैचिंग ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स पहने अमिताभ बच्चन नौसेना के युद्धपोत पर खड़े होकर अलग-अलग पोज देते हुए अपनी खुशी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उन्‍होंने तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पोस्‍ट में लिखा कि ‘आप हमारी सेनाओं की ताकत के बारे में सुनते हैं, उनकी वीरता की कहानियां सुनते हैं. जो हम सभी के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं और जहाजों की खोज और जानकारी करते हैं और लड़ते भी हैं. ताकि आप और मैं चैन की नींद सो सकें.’

वर्णन के लिए कम पड़ रहे शब्‍द

अभिनेता ने हमारे सशस्त्र बलों के समर्पण को देखकर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि तारीफ के लिए हमारे शब्द कम पड़ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, क्‍योंकि हमारी सेना शांति के लिए लड़ते हैं, हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी वर्दी में अविश्वसनीय प्रयास करते हैं. मैं बहुत ही विनम्र शब्‍दों में कहना चाहूंगा कि उनके अथक योगदान का वर्णन करने के लिए हमारे शब्द कम पड़ रहे हैं.’

‘मैं यहां से बहुत कुछ सीखकर वापस जाऊंगा’  

इस दौरान दिग्गज अभिनेता ने उनकी तारीफ में आगे कहा कि वह ‘उन लोगों के लिए प्रशंसा और गर्व से भर गए हैं जो हमारे लिए अपना सब कुछ देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं यहां से बहुत कुछ सीखकर वापस जाऊंगा. इसके साथ ही मेरा दिल-मन उन लोगों के लिए प्रशंसा और गर्व से भरा हुआ है. भारत माता की जय.’  भारतीय नौसेना के विध्वंसक जहाज पर बिताया पूरा दिन… हमारे लड़ाकू बलों के लिए गर्व और सम्मान.’

आखिरी बार रजनीकांत के साथ आए नजर

बता दें कि इन दिग्‍गज सुपरस्टार अमिताभ आखिरी बार रजनीकांत के साथ ‘वेट्टैयां’ में नजर आए थे जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी थे.

  इसे भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में खोले गए बगलिहार बांध के गेट, स्थानीय लोगों को दी गई चेतावनी, कहा- ‘भूस्खलन और पत्थर…’

Latest News

हमें बनना है तीसरी महाशक्ति तो अपनाना ही होगा स्वदेशी: पीएम मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित...

More Articles Like This