ब्रिटिश आर्मी ने नई गोरखा रेजीमेंट के गठन का किया ऐलान, 400 से अधिक सैनिकों के भर्ती होने की उम्‍मीद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gurkha regiments: भारतीय सेना में कुछ साल पहले नेपाल के गोरखा सैनिकों की भर्ती बंद कर दी गई थी, जिसका अब इंग्लैंड फायदा उठा रहा है. दरअसल, ब्रिटिश आर्मी ने नेपाली मूल के गोरखा समुदाय के लिए नई गोरखा रेजीमेंट के गठन का ऐलान किया है. जबकि ब्रिटिश आर्मी में पहले से ही गोरखा रेजीमेंट है, लेकिन भारत में इस भर्ती के बंद होने के बाद तोपखाने की नई रेजिमेंट बनाई जा रही है.

बता दें कि अग्निवीर भर्ती योजना के विरोध में नेपाल ने भारतीय सेना में गोरखा युवाओं की भर्ती बंद कर दी है. दरअसल, भारतीय सेना में गोरखा समुदाय की सात (07) रेजिमेंट हैं, जिसमें नेपाल और भारतीय मूल के गोरखा युवा ही भर्ती हो सकते हैं, लेकिन अब रेजिमेंट में सिर्फ भारतीय मूल के ही गोरखा युवा हिस्सा ले रहे हैं.

साल 2022 में बदला सेना में युवाओं के भर्ती की प्रकिया

दरअसल, भारत ने में साल 2022 में भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती को पूरी तरह बदल दिया गया था. इस नई प्रक्रिया के तहत अब भारतीय सेना में अग्निपथ योजना को लागू कर दिया गया है. ऐसे में सैनिकों को पहले 4 साल सेना में अग्निवीर के तौर पर अपनी सेवाएं देनी होती है, इसके बाद उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और उनमें से महज 25 फीसदी ही सैनिक बनने के लिए चुने जाते है. वहीं, बाकी अग्निवीरों को सेना छोड़कर एक आम नागरिक की तरह दूसरे सेवाओं या व्यवसाय करने का मौका दिया जाएगा.

भारतीय सेना में 40 हजार गोरखा सैनिक

वहीं, भारतीय सेना में अग्निपथ योजना का नेपाल सरकार ने विरोध किया था. बता दें कि आजादी के बाद से ही भारतीय सेना में नेपाल के गोरखा युवाओं की भर्ती का क्रम जारी था. इस समय भारतीय सेना की गोरखा सैनिकों की 07 अलग-अलग रेजिमेंट (39 बटालियन) है, जिसमें करीब 40 हजार गोरखा सैनिक हैं. उनमे से 60 फीसदी नेपाल मूल के सैनिक हैं, हालांकि पीछले तीन वर्षो से नेपाल के गोरखा सैनिकों की भर्ती लगभग बंद हो चुकी है.

ब्रिटेन ने की नई गोरखा रेजिमेंट बनाने की घोषणा

इसी बीच, ब्रिटिश आर्मी ने नई आर्टिलरी (तोपखाने) की नई गोरखा रेजिमेंट बनाने की घोषणा की है, इसके लिए इंग्लैंड के किंग ने अपनी अनुमति भी दे दी है. ऐसे में अब इसे किंग्‍स गोरखा के आर्टिलरी (केजीए) के नाम से जाना जाएगा. खास बात ये है कि अगले चार वर्षो में इंग्लैंड की केजीए रेजिमेंट में करीब 400 सैनिकों के भर्ती होने की संभावना है. केजीए के बैज में नेपाल की दो खुखरी को दिखाया गया है. साथ ही आर्टिलरी की एक तोप को भी दर्शाया गया है.

इसे भी पढें:-जुकरबर्ग को झटका, 1 अरब डॉलर के ऑफर को इस शख्स ने ठुकराया..?

Latest News

एयरइंडिया ने अपना पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइन हवाई जहाज रीफर्बिशमेंट के लिए भेजा अमेरिका, 400 मिलियन डॉलर का है ये प्रोग्राम

Air India : टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपना पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइन हवाई जहाज रीफर्बिशमेंट...

More Articles Like This