गुजरात समेत इन राज्यों में नई ट्रेनों की सौगात, जानिए रूट और इनका टाइम टेबल

Must Read

New Train : रेल मंत्रालय ने गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट को जोड़ने वाली एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है. ऐसे में रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि ‘ट्रेन संख्या 19201/19202 भावनगर-अयोध्या कैंट-भावनगर एक्सप्रेस का उद्देश्य गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.’

इन शहरों से गुजरेगी ये ट्रेन

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि भावनगर से नई केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान ये विशेष ट्रेन लगभग 28 घंटे 45 मिनट में कुल 1,552 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. रेलवे मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह ट्रेन अयोध्या कैंट पहुंचने से पहले वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से गुजरेगी.

इस ट्रेन की नियमित सेवाएं

जानकारी के मुताबिक, नियमित सेवाएं 11 अगस्त, 2025 से भावनगर से और 12 अगस्त, 2025 से अयोध्या कैंट से शुरू होंगी. यह ट्रेन सप्‍ताह में एक बार चलेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और पार्सल/सामान वैन सहित 22 कोच होंगे. इसके साथ ही पूरा मार्ग विद्युतीकृत होगा और इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा संचालित होगा. बता दें कि इस ट्रेन के उद्घाटन में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी उपस्थित रहेंगे.

इस स्थान से भी शुरू होगी से ट्रेने

  • रीवा और पुणे के बीच नई ट्रेन सेवा
  • जबलपुर और रायपुर को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत
  • कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
  • रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की रहेगी उपस्थित
  • एक साथ तीन नई गाड़ियों की होगी शुरुआत

इसे भी पढ़ें :- सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान शिव खोलेंगे भाग्य का दरवाजा, कर्ज मुक्ति के लिए करें इन मंत्रों का जप

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This