भारत के सेमीफाइनल से हटने पर नाराज हुआ Pakistan, लिया यह चौंकाने वाला फैसला!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
WCL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) के भविष्य के सभी सीज़न से खुद को आधिकारिक रूप से अलग कर लिया है. बोर्ड ने इस फैसले के पीछे टूर्नामेंट में राजनीतिक हस्तक्षेप, पक्षपातपूर्ण रवैया और नियमों में अस्थिरता को मुख्य कारण बताया है. यह निर्णय PCB के चेयरमैन मोशिन नकवी (Moshin Naqvi) की अध्यक्षता में हुई गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया गया.
बैठक में इस बात को लेकर गहरी चिंता जताई गई कि हाल ही में समाप्त हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में निष्पक्षता की भारी कमी रही. PCB का मानना है कि टूर्नामेंट के संचालन में पारदर्शिता नहीं थी और कई निर्णय पक्षपातपूर्ण नज़र आए. इस अहम बैठक में चेयरमैन मोशिन नकवी की अध्यक्षता में बोर्ड के प्रमुख सदस्यों—सुमैर अहमद सैयद, सलमान नसीर, जहीर अब्बास, जाहिद अख्तर जमान, सज्जाद अली खोखर, जफरुल्लाह जदगल, तनवीर अहमद, तारिक सरवर, मुहम्मद इस्माइल कुरेशी, अनवर अहमद खान, अदनान मलिक और उस्मान वहला (विशेष आमंत्रित) एवं अतिरिक्त सचिव मीर हसन नकवी ने भाग लिया.

फॉरफिट के बावजूद अंक मिलना बना विवाद का कारण

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट में उस निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें एक टीम को जानबूझकर मैच फॉरफिट करने के बावजूद अंक दिए गए. बोर्ड ने इस फैसले को न केवल विवादास्पद, बल्कि खेल भावना के भी पूरी तरह खिलाफ करार दिया है. PCB का कहना है कि ऐसे निर्णय न केवल टूर्नामेंट की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं, बल्कि इसकी साख और विश्वसनीयता को भी गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं.

भारत-पाक मैच रद्द होने पर जारी प्रेस रिलीज पर PCB ने जताई नाराजगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच के रद्द होने के बाद जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई है. बोर्ड का कहना है कि यह बयान न केवल पक्षपातपूर्ण था, बल्कि इसमें राजनीतिक झुकाव भी साफ दिखाई दिया. PCB के अनुसार, इस तरह की आधिकारिक टिप्पणी टूर्नामेंट की निष्पक्षता और उद्देश्य पर गंभीर सवाल खड़े करती है और इससे इसकी विश्वसनीयता पर भी असर पड़ता है.

राजनीतिक दबाव में नजर आई टूर्नामेंट की व्यवस्था

पीसीबी ने कहा कि टूर्नामेंट के कई फैसले ऐसे लगे मानो वे अदृश्य दबावों के तहत लिए गए हों. बाद में जारी माफीनामा भी किसी खास राष्ट्रवाद से प्रेरित लगा. बोर्ड का कहना है कि ऐसे माहौल में टूर्नामेंट में भाग लेना संभव नहीं है.

BCCI की ओर से नहीं दी गई कोई आधिकारिक सूचना

निशांत पिट्टी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे, और खासकर तब जब भारतीय ब्रांड पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच को प्रायोजित कर रहे हों. जब राष्ट्रीय भावना स्पष्ट हो, तो व्यावसायिक हितों और खेल के अवसरों को पीछे रखना चाहिए. हमने #WCL2025 में इससे पीछे हटकर दृढ़ता दिखाई, और यह फैसला आज भी किसी भी स्कोरबोर्ड से ज़्यादा ज़ोरदार है. इसके अलावा, @BCCI की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

PCB ने खेल को राजनीति से अलग रखने की दोहराई प्रतिबद्धता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्पष्ट किया है कि वह क्रिकेट जैसे खेल को किसी भी प्रकार के राजनीतिक एजेंडे से दूर रखने के सिद्धांत पर अडिग है. बोर्ड ने कहा कि वह खेल की निष्पक्षता, गरिमा और खेल भावना को सर्वोपरि मानता है. इसी दृष्टिकोण से अब PCB किसी ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा, जहां राजनीतिक हस्तक्षेप या पक्षपात की आशंका हो. यह निर्णय ऐसे समय में सामने आया है, जब अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में राजनीतिक प्रभाव को लेकर वैश्विक बहस तेज़ हो चुकी है.
Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This