बाढ़ की जद में UP, 14 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flood In 14 Districts Of UP: यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण राज्य के 14 जिले इस समय बाढ़ की जद में हैं. बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

बाढ़ प्रभावित जिलें

फतेहपुर, कानपुर नगर, चित्रकूट, प्रयागराज, जालौन, औरैया, हमीरपुर, आगरा, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, बलिया, बांदा, इटावा.

प्रशासनिक रिपोर्टों के मुताबिक, बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है. बाढ़ की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि उनकी खड़ी फसलें जलमग्न होकर बर्बाद हो गई हैं.

खतरे के निशान पर ये नदियां

प्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से कई नदियां जैसे, गंगा, यमुना, रामगंगा, गोमती, शारदा, और राप्ती खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, और श्रावस्ती जैसे उत्तरी जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर हो सकती है, जिससे सड़कों पर यातायात बाधित होने और अंडरपास बंद होने की आशंका है.

इसके साथ ही, पिछले 24 घंटों में मुरादाबाद (270 मिमी), संभल (210 मिमी), हरदोई (170 मिमी), और बाराबंकी (320 मिमी) जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान और कच्ची सड़कों को क्षति हो सकती है.

इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा है

पूर्वी उत्तर प्रदेश

संत कबीर नगर, कुशीनगर, अम्बेडकर नगरस, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश:

मेरठ, नजीबाबाद, मुरादाबाद, संभल, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर

मध्य उत्तर प्रदेश

हाथरसस लखनऊ, कानपुर, कासगंज

Latest News

डेंगू से ठीक होने के बाद भी है कमजोरी? अपनाएं ये 4 सुपरफूड्स, फुल एनर्जी के साथ होगी रिकवरी

Dengue Recovery Superfoods: मॉनसून का मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है, जिनमें डेंगू (Dengue) सबसे आम और...

More Articles Like This