Raksha Bandhan 2025: आज रक्षाबंधन के पर्व पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई है. इस मौके पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया. पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल को राखी बांधी, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन करने पहुंचे. टीवी इंडस्ट्री के एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुए.
मंत्रोच्चारण के साथ चढ़ाई गई भस्म
बाबा महाकाल का पंचाभिषेक, श्रृंगार और भस्म (Raksha Bandhan 2025) आरती का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान ने मन महेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. पंडित अमर पुजारी ने कहा कि रक्षाबंधन का महापर्व है. मंत्रोच्चारण के साथ भस्म चढ़ाई गई, श्रंगार पूजन किया गया और फिर विधिवत रूप से आरती की गई. यहां भगवान महाकालेश्वर को राखी बांधी गई.
देश में शांति की कामना की गई
अमर पुजारी ने कहा कि इस भस्म आरती के दौरान देश की सुख-समृद्धि और भाई-बहन के पावन पर्व पर देश में शांति की कामना की गई. गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी भक्तधाम पहुंचकर इस शुभ आयोजन में शामिल हुए.
पहली बार उज्जैन आए हैं अर्जुन बिजलानी
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा कि वे पहली बार उज्जैन आए हैं और यह दिन उनके लिए बेहद खास है. अर्जुन ने कहा, “यह सावन का आखिरी दिन है, रक्षाबंधन के त्योहार के साथ-साथ पूर्णिमा का भी दिन है. भोपाल में शूटिंग खत्म होने के बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर मैं सीधे उज्जैन पहुंचा. भस्म आरती के बाद महाकाल के दर्शन कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.” अर्जुन बिजलानी ने लोगों से अपील की कि सभी को कम से कम एक बार उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन जरूर करने चाहिए.