Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मड़िहान में दोगुने रकम का झांसा देकर निवेशकों को ठगने के आरोप में भगोड़ा घोषित शाइन सिटी ग्रुप आफ कंपनीज का प्रमोटर राशिद नसीम कार्यक्रम में लाइव प्रसारण से लोगों को संबोधित कर रहा था. रविवार को मड़िहान के देवरी कला में ‘बदलते भारत की बदलती तस्वीर’ कार्यक्रम में राशिद का लाइव प्रसारण किया गया.
राशिद पर मीरजापुर समेत यूपी के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं सैकड़ों मुकदमे
इस आयोजन में करीब छह सौ लोग मौजूद रहे. जिसमें भगोड़ा राशिद नसीम निवेश संबंधी बातें शेयर करता रहा. मीरजापुर के अलावा सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी से भी लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. राशिद नसीम पर मीरजापुर समेत यूपी के विभिन्न जनपदों में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. मड़िहान क्षेत्र में शाइन सिटी कम्पनी के माध्यम से राशिद लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया था. इसकी शिकायत लखनऊ में हुई थी. उस समय के मड़िहान के SDM युगांतर त्रिपाठी ग्राहकों का पैसा लौटाने में असफल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने करोड़ों की जमीन नीलाम कर दी थी.
इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली- SDM
SDM के मुताबिक उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. क्षेत्र के पांच जमीन कारोबारी कुछ दिनों पहले दुबई गए थे और राशिद नसीम के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो शेयर की थी. वापस लौटने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि, अब एक बार फिर से लोगों को पैसा दोगुना करने का आश्वासन देकर लूटने की कोशिश की जा रही है. मड़िहान के लोगों को फिर से अपने साथ धोखा होने का डर सताने लगा है. स्थानीय लोगों ने राशिद नसीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. राशिद नसीम के इस लाइव प्रसारण की मड़िहान से लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा हो रही है.