बांग्लादेश अवामी लीग ने कोलकाता में पार्टी कार्यालय की खबरों को किया खारिज, कहा- अफवाहों को बढ़ा रही युनूस सरकार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: हाल ही में खबर सामने आई थी कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग कोलकाता में एक नया कार्यालय खोला है, लेकिन आवामी लीग ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने इसे मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा “दुर्भावनापूर्ण प्रचार” फैलाने का प्रयास बताया है.

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी ने मीडिया रिपोर्टों पर गहरी चिंता व्यक्त की. ये रिपोर्ट बिना किसी विश्वसनीय प्राथमिक स्रोत से पुष्टि किए केवल अफवाहों को बढ़ा रही है.

अवामी लीग ने यूनुस प्रशासन पर लगाए ये आरोप

अवामी लीग ने यूनुस प्रशासन की आलोचना करते हुए उनपर आरोप लगाया कि अवैध रूप से सत्ता हथियाने वाली सरकार सक्रिय रूप से ये निराधार अफवाहें फैला रही है. पार्टी का कहना है कि इस अवैध कब्जेदारों ने देश भर में अवामी लीग के कार्यालयों पर हमला किया और लूटपाट की है और केंद्रीय कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.

युनूस सरकार ने छिन लिए पार्टी के सारे अधिकार

साथ ही पार्टी ने ये भी कहा कि वो ये झूठ फैला रहे हैं कि अवामी लीग ने कोलकाता में एक कार्यालय खोला है. अवामी लीग केवल बांग्लादेश और उसके लोगों के लिए राजनीति करती है.  पार्टी का हर काम पूरी तरह से बांग्लादेश-केंद्रित है. लेकिन देश की अंतरिम सरकार ने पार्टी के सारे अधिकार छिन लिए है और पूरे देश में इसे बंद कर दिया है.

पार्टी का कहना है कि देश में मौजूदा प्रशासन अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सामान्य राजनीतिक गतिविधियां करने का अवसर नहीं दे रही है. बांग्लादेशी जनता के समर्थन से, वह घेरे गए राष्ट्र को आजाद कराएगी और उसके कब्जे वाले पदों को पुनः प्राप्त करेगी.

बांग्‍लादेश के इतिहास में काला धब्‍बा…

पार्टी ने उल्लेख किया कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सामूहिक विफलता इस दिन को दक्षिण एशियाई राष्ट्र के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक बनाती है. दरअसल, आवामी लीग के अनुसार, जिस दिन यूनुस शासन ने सत्ता संभाली, वह इतिहास में न केवल एक काला धब्बा है, बल्कि बांग्लादेश के लोगों के लिए एक चेतावनी भी है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहना और असहयोग व अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाना कितना जरूरी है.

इसे भी पढें:-‘जल्द हो सकता है अगला युद्ध, इस बार अकेला नहीं होगा दुश्मन देश…’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने दी चेतावनी

Latest News

Air India का बड़ा ऐलान, 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के लिए नहीं भरेगी उड़ान

Air India ने 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद...

More Articles Like This