अंतरिक्ष में ISRO का सबसे बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा 6500 किलो का अमेरिकी सैटेलाइट, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

Must Read

ISRO : जल्द ही ISRO एक और बड़ा धमाका करने जा रहा है. हाल ही में भारतीय स्पेस रिसर्च एजेंसी ने दुनिया का सबसे महंगा सैटेलाइट NISAR लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान समय में स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष में एक और सैटेलाइट भेजने वाली है, जो कि मोबाइल में स्पेस कनेक्टिविटी इनेबल करेगा. इसके साथ ही जल्‍द ही इसरो अमेरिका के 6,500 किलोग्राम वाले Block-2 BlueBird सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने बताया कि यह सैटेलाइट अगले महीने भारत पहुंचेगा, जिसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से भेजा जाएगा.

3GPP स्टैंडर्ड फ्रिक्वेंसी पर करेगा काम

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी का यह सैटेलाइट मोबाइल फोन डेटा और कॉल कनेक्टिविटी वाला है. बता दें कि इस सैटेलाइट के जरिए अंतरिक्ष यानी स्पेस के बीच कनेक्टिविटी स्थापित की जा सकेगी. इसमें 64.38 वर्ग मीटर का एक कम्युनिकेशन एरे लगा है, जिससे मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकेगा. इसके साथ ही ये भी बता दें कि ब्लूबर्ड का यह सैटेलाइट 3GPP स्टैंडर्ड फ्रिक्वेंसी पर काम करेगा.

स्मार्टफोन में पहुंचाएगा ब्रॉडबैंड इंटरनेट

इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन में सैटेलाइट के जरिए सीधे ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाएगा और इसके लिए किसी बेस टर्मिनल की भी जरूरत नहीं होगी. इसरो ने इसे इस प्रकार से बनाया है कि सैटेलाइट में लगे कम्युनिकेशन एरे के जरिए 12Mbps तक की स्पीड से डेटा एक्सेस किया जा सकेगा. साथ ही दुनियाभर की टेलीकॉम कंपनियां मिलकर 3G, 4G और 5G सर्विस उपलब्ध करा सकेंगी. इसमें वॉइस के साथ-साथ डेटा और वीडियो कॉलिंग सुविधा ली जा सकेगी.

सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्‍च करने का मिला अप्रूवल

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी भी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की स्टारलिंक, जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने का अप्रूवल मिल चुका है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया है. इसमें भी यूजर्स का फोन डायरेक्ट सैटेलाइट से कनेक्ट होगा. इसरोका कहना है कि इस सर्विस का लाभ इमरजेंसी के दौरान लिया जा सकता है.

  इसे भी पढ़ें :- सांसदो को मि‍ले 184 नए फ्लैट्स, PM मोदी ने किया उद्घाटन, लगाया सिंदूर का पौधा

Latest News

Air India का बड़ा ऐलान, 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के लिए नहीं भरेगी उड़ान

Air India ने 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद...

More Articles Like This