USA: अमेरिका के टेक्सास में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे, धधक उठी भीषण आग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Train Accident in USA: अमेरिका के टेक्सास में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दरअसल, मंगलवार की दोपहर करीब दो बजें (स्थानीय समयानुसार) टेक्सास शहर के पास एक यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद भीषण आग धधक उठी. ऐसे में संभावना जाताई जा रही है कि मालगाड़ी में खतरनाक रसायन भरा रहा होगा. वहीं, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख्‍बर नहीं है, फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

वहीं, इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को टेक्सास के पास यूनियन पैसिफिक मालगाड़ी की करीब 35 डिब्बे बे-पटरी हो गए. यूनियन पैसिफिक की प्रवक्ता रॉबिन टायस्वर ने बताया कि दोपहर को हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जो इसकी भयावहता को दर्शाती हैं.

एक-दूसरे के ऊपर गिरे रेल के डब्बे

सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर गिरी हुई दिखाई दे रही थीं. पटरी से उतरने वाली जगह के पास घास में आग और धुआं देखा जा सकता था. इस बीच इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन तुरंत यह पता नहीं चल पाया है कि पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों में क्या था.

हादसे के बाद लगी भीषण आग

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाके को सील कर दिया है और बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस दौरान फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट घास की आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है. वहीं, प्रवक्ता टायस्वर ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर लगभग 2 बजे गॉर्डन शहर के पूर्व में हुई. गॉर्डन, फोर्ट वर्थ से लगभग 65 मील (105 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए 50 आतंकी, राष्‍ट्रपति-पीएम शरीफ ने की सुरक्षा बलों की सराहना

 

Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This