Barabanki Crime: यूपी के बाराबंकी से दुखद खबर सामने आई है. यहां प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर अपनी और बच्चों की जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
महिला के पास मिला सुसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने सास-ससुर और देवर पर जेवर और पैसे के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जान देने वाली महिला ने लगाया ये आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के कोठी के बिबियापुर निवासी मिथलेश कुमारी के पति का निधन दो वर्ष पहले हो गया था. सुसाइड नोट में मृतक महिला ने आरोप लगाया है कि करीब तीन माह पहले उसने अपने देवर के साथ शादी कर ली थी. देवर से शादी करने के बाद से ही सास-ससुर और देवर दो लाख रुपये व जेवरात की मांग को लेकर परेशान करने लगे.
मां ने दो मासूम बच्चों संग गोमती ने लगाई छलांग, तीनों की मौत
कई बार महिला और बच्चों को मारने की धमकी भी दी. प्रताड़ना से आजिज आकर महिला ने अपने बेटे 4 वर्षीय अंश और 6 वर्षीय सोमनाथ के साथ गुरुवार सुबह औसानेश्वर घाट से गोमती नदी में छलांग लगाकर अपनी और बच्चों की जान दे दी.
असंद्रा पुलिस ने बताया
इस संबंध में असंद्रा पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के पास से एक सुसाइड मिला है, जिससे प्रताड़ना की बात सामने आई है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.