CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 14 अगस्त को बोट क्लब पर आयोजित ‘नौका तिरंगा यात्रा’ में शामिल हुए. बता दें कि इस शुभ मौके के अवसर पर उन्होंने यहां मौजूद जनता का अभिवादन किया और कहा कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं. इसके साथ ही तालाब की लहरें उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं. हमारी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है.
जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा है और इसके साथ ही ‘ये देश है वीर जवानों का…’ गाना भी गाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बोट क्लब से पहले निवास पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए.
राजनीतिक गतिविधियां कर रहा विपक्ष
ऐसे में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि इस ऑपरेशन के सफलता के बाद पूरे देश का उत्साह एवरेस्ट की चोटी से भी ऊंचा हो गया है. लेकिन इससे भी बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि लोकतंत्र का अहम हिस्सा विपक्ष के नेता गलतियां करने से बाज नहीं आ रहे. उन्होंने ये भी कहा कि आज के दिन जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लेकर झूम रहा है उस वक्त भी विपक्ष राजनीतिक गतिविधियां कर रहा है. ऐसे में यह प्रश्न उनकी ओर ही बढ़ रहा है कि वे लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं कि नहीं.
भविष्य में जनता डल झील जैसा ले सकती है सकती
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं और तरंगों की तरह उठ रहीं लहरें हमें हमारे जन कल्याण के संकल्प को याद दिला रही हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में जनता भोपाल के तालाब में भी कश्मीर की डल झील जैसा आनंद उठा सकेगी और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.
बोट क्लब पर देखने लायक था नजारा
आज के इस दिन बोट क्लब पर नजारा देखने लायक था. हाथ में तिरंगा झंडा लिए सैकड़ों नावों पर सवार लोग देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए. चारो तरफ से जोर-जोर से बज रहे गीतों ने देखने वालों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया और लोग खुद भी देशभक्ति के गीत गा रहे थे. कई लोग हाथों में देशभक्ति के नारों का पोस्टर लिए लोगों को देश-प्रदेश के विकास के लिए प्रेरित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री निवास परिसर में निकली तिरंगा यात्रा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री निवास परिसर में तिरंगा यात्रा निकली. बता दें कि इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री सचिवालय व निवास के सभी अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा बल, दीदी कैफ़े की बहनें और समस्त स्टाफ ने हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति से सराबोर यात्रा में भाग लिया और पूरा परिसर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें :- Independence Day पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, डिजाइन देख जाग उठेगी देशभक्ति की भावना