Punjab: बब्बर खालसा के दो आतंकी फंदे में, स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फिरोजपुरः काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी हरविंदर रिंदा के नेटवर्क से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, हैंड ग्रेनेट और कारतूस बरामद किया है.

पिस्टल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस में संबंध जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गांव भुल्लर जिला तरनतारन के हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और गांव रामपुरा जिला अमृतसर के गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले और राजस्थान के टोंक व जयपुर जिलों से बीकेआई के पांच सदस्यों, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद की गई है, जिनके पास से एक 86पी हैंड ग्रेनेड और .30 बोर पिस्तौल बरामद हुई थी.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया

डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित यूके, यूएसए और यूरोप में बैठे विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहे थे. आरोपितों ने सरकारी इमारतों और पुलिस ठिकानों को ग्रेनेड से निशाना बनाकर राज्य की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची थी.

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, ताकि इसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके. ऑपरेशन संबंधी जानकारी देते हुए एआईजी सीआई फिरोजपुर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि पुख्ता खूफिया सूचना के आधार पर सीआई फिरोजपुर की टीम ने तलवंडी भाई जिला फिरोजपुर से हरप्रीत सिंह और गुलशन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों का रिमांड हासिल कर लिया है और पूछताछ में देश-विदेश में इनके संपर्कों और संभावित निशानों के बारे में और खुलासे होने की संभावना है.

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This