जमीन के विवाद में मां- बेटी की हत्या, बचाने दौड़ा भतीजा भी चाकू से घायल

Must Read

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बदमाशों ने मां- बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जबकि, भतीजे पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला दातागंज क्षेत्र के गांव वीरमपुर गांव का है. बदमाशों ने उस वक्त हमला किया जब मां-  बेटी गुरूवार देररात अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहीं थीं.

बदमाशों को पकडने के लिए टीमें बनाई

SSP डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर जांच पडताल की. बदमाशों को पकडने के लिए टीमें बनाई गई हैं. शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव रोटा निवासी गजेंद्र सिंह की मौत बाद उनकी पत्नी जयंती (42) अपने मायके दातागंज के गांव वीरमपुर में रह रही थीं. पति की मौत के बाद उन्होंने अपनी 11 में से 9 बीघा जमीन 50 लाख रुपये में बेच दी थी. जिसके बाद उन्होंने करीब तीन साल पहले मायके में गांव के बाहरी हिस्से में जमीन खरीदी थी.

भतीजा भी निर्माणाधीन मकान के सामने बनवा रहा है अपना घर

जहां वह अपने मकान का निर्माण करा रही थीं. उनकी मां शांति देवी (75) पत्नी वीरेंद्र सिंह भी बेटी के साथ निर्माणाधीन मकान में रहती थीं. शांति का भतीजा हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चितरी निवासी विपिन भी निर्माणाधीन मकान के सामने अपना घर बनवा रहा है. जिसकी वजह से वह जयंती के मकान में ही रहता है. गुरुवार रात शांति देवी और जयंती घर पर सो रही थीं. रात में चाकू से गोदकर दोनों की हत्या कर दी गई.

दरवाजा नहीं खुला तो बाहर तख्त पर ही सो गया

हमलावरों ने शरीर पर कई वार किए. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई पहुंचे. CO दातागंज KK तिवारी पहुंचे. SSP ने मौके पर पहुंचकर परिजन और ग्रामीणों से बात की. विपिन ने बताया कि वह गुरुवार देर घर आया था. खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वह घर के बाहर तख्त पर ही सो गया. रात में चीखने की आवाज आई तो उन्होंने दरवाजे पर धक्का मारा. एक व्यक्ति ने भीतर से दरवाजा खोला और बाहर निकलकर भागा.

जयंती की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा था. विपिन ने उसे पकड़ना चाहा तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसने गांव में अपने परिजनों को सूचना दी. शांति देवी के बड़े बेटे अवनीश ने बताया कि जयंती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वह जमीन उसने बेच दी थी. हो सकता है कि उस जमीन की रंजिश में हत्या की गई हो. SSP डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा.

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This