Weather Update: देशभर में मानसून की मार: मुंबई में रेड अलर्ट, दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Weather Update: देशभर में इस समय मॉनसून पूरी रफ्तार पर है. कई राज्यों में बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दिलाई है, लेकिन कुछ इलाकों में यह बारिश आफत भी बनती जा रही है.

दिल्ली में बादलों की दस्तक

रविवार को राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, सुबह से दोपहर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्‍मीद हैं. वहीं, तापमान 24°C से 33°C के बीच रहने का अनुमान है. बीते दिनों में हुई बारिश से भले ही राहत मिली हो, लेकिन लगातार बदलते मौसम ने लोगों को परेशानी में भी डाला है.

मुंबई में रेड अलर्ट

महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज़ बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर, मुंबई शहर और उपनगरों में रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भारी बारिश के कारण गांधी नगर, किंग्स सर्कल और सायन स्टेशन जैसे इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात और रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई.

पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश से मिट्टी ढीली हो चुकी है, जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

यूपी में मानसून की अलग-अलग तस्वीर

यूपी में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है. पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में फिलहाल बारिश थमी है, लेकिन 17 और 18 अगस्त को फिर से वर्षा का अनुमान जताया गया है. पूर्वी यूपी में 18 तारीख को हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े: वाराणसी के 50 उद्यमियों ने यूपीआईटीएस के लिए कराया पंजीकरण
Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, सिंह राशियों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This