भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक, पवन ऊर्जा में चौथा स्थान हासिल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत अब सौर ऊर्जा (Solar Energy) क्षमता के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. वहीं, पवन ऊर्जा उत्पादन (Wind Energy Production) में भी उसने चौथा स्थान हासिल किया है. यह जानकारी मंगलवार को सरकार की ओर से साझा की गई.

सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, भारत, स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है.

इसमें पवन ऊर्जा चौथे और सौर ऊर्जा तीसरे नंबर पर शामिल है. सरकारी बयान के मुताबिक, FY24-25 में भारत ने 1,08,494 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया, जो जापान के 96,459 गीगावाट घंटा से अधिक है. इस अवधि में भारत की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता भी तेजी से बढ़कर 38 गीगावाट से 74 गीगावाट हो गई.

भारत की कुल स्थापित विद्युत क्षमता अब 484.82 गीगावाट हो गई है, जिसमें से नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा 50.07% तक पहुंच चुका है. यह वही लक्ष्य है, जिसकी प्रतिबद्धता भारत ने सीओपी-26 (COP26) में की थी और जिसे देश ने तय समय से पूरे पाँच साल पहले हासिल कर लिया है.

जुलाई 2025 तक भारत की संचयी सौर ऊर्जा क्षमता 119.02 गीगावाट रही. इसमें शामिल हैं –

  • जमीन पर स्थापित सौर संयंत्र: 90.99 गीगावाट
  • ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सिस्टम: 19.88 गीगावाट
  • हाइब्रिड परियोजनाएं: 3.06 गीगावाट
  • ऑफ-ग्रिड सौर प्रतिष्ठान: 5.09 गीगावाट

ये आँकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार में विविध और संतुलित रणनीति अपनाई है.

सरकार के मुताबिक, भारत उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में स्थित है, जहां से होकर कर्क रेखा कई राज्यों को पार करती है. यही वजह है कि देश में सौर ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. आकलन के मुताबिक, भारतीय उपमहाद्वीप की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 748 गीगावाट है.

राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, देश की सबसे अधिक सौर ऊर्जा क्षमता वाले क्षेत्र हैं. यही राज्य भारत को स्वच्छ ऊर्जा विकास के प्रमुख चालक भी बनाते हैं. सरकार ने यह भी जानकारी दी कि जुलाई 2025 तक भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 227 गीगावाट तक पहुंच गई है, जो देश की ग्रीन एनर्जी मिशन में बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़े: बहादुरगढ़ में हादसाः ट्रक-पिकअप की टक्कर, पांच लोगों की मौत, 17 घायल

Latest News

Aaj Ka Rashifal: प्रेम, करियर और धन के मामलों में किस राशि की खुलेगी किस्मत? जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This