ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवादों में घिरी ‘परम सुंदरी’, चर्च में रोमांटिक सीन पर भड़का ईसाई समुदाय

Must Read

Mumbai: फिल्म ‘परम सुंदरी’ विवादों में घिर गई है. हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद ईसाई समुदाय में नाराजगी है. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली इस फिल्म के एक रोमांटिक सीन को चर्च के अंदर शूट किए जाने पर ईसाई समुदाय ने कड़ा ऐतराज जताया है. दिनेश विजन द्वारा निर्मित परम सुंदरी के खिलाफ कोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है.

यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि ईसाई धर्म की भावनाओं पर सीधा हमला है

वॉचडॉग फाउंडेशन के संस्थापक निकोलस अल्मेडा और उनके वकील गॉडफ्रे प्रिमेंटा ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि ईसाई धर्म की भावनाओं पर सीधा हमला है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विवादित सीन नहीं हटाया गया तो वह कोर्ट में केस दर्ज कर फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. निकोलस अल्मेडा ने कहा कि चर्च कोई फिल्म का सेट नहीं है, यह भगवान का घर है.

फिल्म निर्माता बार- बार इस तरह के अपनाते हैं हथकंडे

इसे इस तरह फिल्मों में अश्लीलता दिखाने के लिए इस्तेमाल करना धार्मिक स्थल का अपमान है. फिल्म निर्माता बार- बार इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाओ, विवाद खड़ा करो और फिल्म को फ्री की पब्लिसिटी मिल जाती है. लेकिन, इस बार हम चुप नहीं रहेंगे. अगर, सीन नहीं हटाया गया, तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.

अब तक नहीं उठाया गया कोई ठोस कदम

वकील गॉडफ्रे प्रिमेंटा ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई जगहों पर शिकायत की है. जिनमें सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस कमिश्नर शामिल है. इन सभी जगहों पर लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसीलिए अब वे मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्राइवेट मुकदमा दर्ज करने जा रहे हैं.

इन्हें भी पढें. दिल्ली: दरियागंज इलाके में गिरा मकान, तीन लोगों की मौत की खबर

 

Latest News

Punjab: नहर के पानी में समाई कार, ठहर गई मां और मासूम बेटी की जीवन धारा, भाग्यशाली था चालक

Punjab Accident: पंजाब में दुखद खबर सामने आई है. यहां मुक्तसर के लंबी क्षेत्र के गांव आलमवाला में एक...

More Articles Like This