‘यहीं से लिया था आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प’, शहबाज शरीफ को बिहार से PM Modi का मैसेज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गया में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और बिहार की धरती से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को सख्त मैसेज भी दिया है. गया में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमला करके कोई भी आतंकवादी बच नहीं पाए. उन्होंने कहा कि बिहार में लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता.

PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश का ढाल बनाकर खड़ा रहा है. बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता. जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया, मैंने बिहार की इसी धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है, बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है.”

भारत की मिसाइलें आतंकवादी को दफन कर देंगी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है. भारत में आतंकवादी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी चाहे पाताल में ही क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेंगी.”

गया में 2 लाख लोगों को पक्का घर दिया गया

सभा मे मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मेरा एक बड़ा संकल्प है. जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. पिछले 11 साल में 4 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए. बिहार में भी पक्के घर बनाए गए. गया में 2 लाख लोगों को पक्का घर दिया गया.”

12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज ही (PM Modi Bihar Visit) गया जी की पावन भूमि से एक ही दिन में 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इनसे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. इन परियोजनाओं के लिए बिहार के लोगों को बधाई देता हूं.”

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बिहार में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बोले…

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 9 जनवरी ग्रहों की चाल से चमकेगा भाग्य, कई राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This