पटना में भीषण हादसाः ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटनाः बिहार से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा पटना जिले के दनियावां में हुआ. गंगा स्नान करने के लिए जा रहे लोगों का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में जहां 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पटना के दनियावां में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया.

दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार

दुर्घटना के बाद ऑटो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bihar: Several people died in a road accident in Patna, truck-auto collision: Bihar Police investigation

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजवाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

घटना की सूचना मिलते ही मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. इस घटना से गांववासी शोक में डूब गए.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान चंद्रमौली पांडेय की पत्नी कुसुम देवी, अजय कुमार की पत्नी काजल कुमारी, शंकर चौधरी का पुत्र चंदन कुमार (चालक), रविंद्र प्रसाद की पत्नी संजू देवी, परशुराम प्रसाद की पत्नी उदेशा देवी, त्रिपुरारी शरण पांडेय की पत्नी कंचन देवी, शंभू राम की पत्नी बबीता देवी, विकास साव की पत्नी रेणु कुमारी, धनंजय पासवान की पत्नी दीपिका पासवान और विरेंद्र प्रसाद की पत्नी गंगा देवी के रूप में हुई.

Latest News

खड़े ट्रक से टकराई कार, कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति व उनकी पत्नी की मौत

Mau: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार सुबह इनोवा कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस...

More Articles Like This