पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर में विस्फोट, 20 से ज्यादा लोग झुलसे, एक की मौत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab LPG Tanker Blast: पंजाब के होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मध्य रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया है. मंडियाला गांव के पास एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया. जिसमें करीब 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायलों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बुलाई गईं अतिरिक्त दमकल गाड़ियां

स्थिति इतनी गंभीर (Punjab LPG Tanker Blast) हो गई थी कि होशियारपुर दमकल विभाग की सहायता के लिए दसूहा, फगवाड़ा और जालंधर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं. हादसे की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक ब्रह्मा शंकर जिंपा और उपायुक्त आशिका जैन मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. वहीं, भविष्य में ऐसी कोई घटना रोकने के लिए राजमार्ग को सील कर दिया गया. स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई. इसके अलावा उपायुक्त जैन ने नसराला डिपो के अधिकारियों को गैस रिसाव के किसी भी संकेत की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए.

घायल मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में किया रेफर

उपायुक्त ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य का इलाज सिविल अस्पताल, होशियारपुर में चल रहा है. लगातार बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं. सिविल सर्जन सहित वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने जनता से दुर्घटनास्थल पर जाने से बचने और राहत कार्यों में अधिकारियों का सहयोग करने की अपील की है.

कैबिनेट मंत्री ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक ब्रह्मा शंकर जिंपा और डीसी आशिका जैन ने प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- पटना में भीषण हादसाः ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, आठ लोगों की मौत, कई गंभीर

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This