‘द बंगाल फाइल्स’ पर बोले मिथुन चक्रवर्ती-‘हमने उसी सच को दिखाया है जिसे हमारी पीढ़ियों से छुपाया गया’

Must Read

Mumbai: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि‘द बंगाल फाइल्स’फिल्म में उस सच्चाई को दिखाया गया गया है, जिसे हमारी पीढ़ियों से छुपाया गया. यह फिल्म दर्शकों को उसी सच से रूबरू कराएगी. एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि नोआखाली और ग्रेट कोलकाता किलिंग जैसी घटनाएं हुईं, जो हमारी इतिहास का हिस्सा हैं. लेकिन, अधिकांश को इनका सही सच कभी नहीं बताया गया.

आखिर, नोआखली में हुआ क्या था..?

अभिनेता ने बताया कि हमारी कई जनरेशन को इसके बारे में नहीं पता है कि आखिर, नोआखली में हुआ क्या था? नोआखली में लाखों हिंदुओं का नरसंहार हुआ, मगर इन दर्दनाक घटनाओं को इतिहास से लगभग मिटा दिया गया.‘द बंगाल फाइल्स’ दर्शकों को उसी सच से रूबरू कराएगी. उन्होंने इस फिल्म के विवाद पर कहा कि कंट्रोवर्सी क्यों होती है?.. क्योंकि सच्चाई चुभती है. अगर कोई झूठ बोले तो विवाद होना चाहिए, लेकिन जब सच्चाई सामने आती है तो उसमें विवाद की गुंजाइश क्यों?

हम आज़ादी के इतने साल बाद भी अपनी असली कहानी क्यों नहीं जान पाए..?

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि असल में जो लोग खुद को सेक्युलर या इंटेलेक्चुअल कहते हैं, वही लोग कंट्रोवर्सी खडा करते हैं. हम आज़ादी के इतने साल बाद भी अपनी असली कहानी क्यों नहीं जान पाए..? अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि मेरा किरदार फिल्म में‘मैड मैन’यानी पागल कहा जाता है. लेकिन, असल में वो सच्चाई बोलने वाला इंस्पेक्टर है. उसकी ज़ुबान जला दी गई और शरीर पर जुल्म किए गए, ताकि वह सच ना बोल सके. वह टूटी- फूटी आवाज में बोलता है, कूड़े से खाना खाता है, लेकिन उसके दिल में संविधान और We the People की बात है.

यह रोल अलग तरह की चुनौती थी..!

उसका मानना है कि तीन नहीं बल्कि चार स्तंभ हैं. और चौथा स्तंभ है जनता. वो इसी तरह लोगों को बताने की कोशिश करता है. मिथुन ने बताया कि जब मैंने इस किरदार के बारे में पढ़ा तो लगा कि मैं कैसे करूंगा? ये तो बहुत मुश्किल है. मैंने बहुत प्रैक्टिस की और फिर कड़ी मेहनत के बाद हम इसे करने में सफल हुए. उन्होंने कहा कि इतने सालों में मैंने 350 से ज़्यादा फिल्में की हैं लेकिन, यह रोल अलग तरह की चुनौती थी.

यह मेरी ज़िंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण और अहम रोल है

इस कैरेक्टर की बॉडी लैंग्वेज, आवाज़ और दर्द को पकड़ना आसान नहीं था. कई बार तो मुझे लगता था, मैं इसे कर ही नहीं पाऊंगा. लेकिन, जब किरदार जमने लगा तो मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी ज़िंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण और अहम रोल है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अपने हर रोल में नयापन लेकर आऊं. विवेक रंजन अग्निहोत्री की डायरेक्ट‘द बंगाल फाइल्स’5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सौरव दास, अनुपम खेर,पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य और राजेश खेड़ा नजर आने वाले हैं.

इसे भी पढें. लंदन में पाक हाई कमीशन के बाहर UKPNP का प्रदर्शन, हत्याओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This