Jammu & Kashmir: जम्मू- कश्मीर में क्रिकेटर फ़रीद हुसैन की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुंछ जिले के स्थानीय क्रिकेटर फ़रीद की मौत 20 अगस्त को हुई थी. लेकिन, इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है. पुंछ जिले के एक स्थानीय क्रिकेटर थे. क्रिकेट जगत में शोक का माहौल बना हुआ है.
युवक ने अचानक अपनी कार का खोल दिया दरवाज़ा
वायरल वीडियो में हुसैन अपनी बाइक चला रहे थे, तभी एक युवक ने अचानक अपनी कार का दरवाज़ा खोल दिया. ठीक उसी वक्त फ़रीद उनके पास से गुज़रने ही वाले थे. कार का दरवाज़ा क्रिकेटर से टकराया और वे तुरंत ज़मीन पर गिर पड़े. राहगीर उनकी मदद के लिए दौड़े. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. शनिवार को उनकी मौत हो गई.
जम्मू- कश्मीर के क्रिकेट जगत में लगातार बना रहे थे अपनी पहचान
खेल के प्रति अपने जुनून और प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले हुसैन ने स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंटों में प्रतिनिधित्व किया था और जम्मू- कश्मीर के क्रिकेट जगत में लगातार अपनी पहचान बना रहे थे. उनके असामयिक निधन से साथी खिलाड़ी, प्रशंसक और शुभचिंतक स्तब्ध हैं.
इसे भी पढें. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत ने की पाकिस्तान की बड़ी मदद, शर्म से झुका आसिम मुनीर का सिर