नहीं रहे ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु.., कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल

Must Read

Mumbai: सीनियर कन्नड़ अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया है. 55 वर्षीय दिनेश ने सोमवार को उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. सुपरस्टार यश की KGF में बॉम्बे डॉन की शानदार भूमिका के बाद दिनेश ने पहचान बनाई थी. उनके निधन के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.

कन्नड़ दर्शकों के बीच अपनी शानदार बनाई पहचान

दिनेश मंगलुरु अपनी सशक्त और यादगार सहायक और निगेटिव भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से उन्होंने कन्नड़ दर्शकों के बीच अपनी शानदार पहचान बनाई. मूल रूप से मंगलुरु के रहने वाले दिनेश ने थिएटर में अपनी गहरी पृष्ठभूमि के साथ फिल्मों में एंट्री की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था.

दिनेश की पहचान और भी मजबूत हो गई..

दिनेश ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन, सुपरस्टार यश की ‘KGF’ में बॉम्बे डॉन की शानदार भूमिका के बाद दिनेश की पहचान और भी मजबूत हो गई। उन्होंने अपने करियर में ‘उलिगेडावारु कंदंठे’, ‘राणा विक्रमा’, ‘अंबारी’, ‘सवारी’, ‘इंथी निन्ना प्रीतिया’, ‘आ दिनागलु’, ‘स्लम बाला’, ‘दुर्गा’, ‘स्माइल’, ‘अतिथि’, ‘प्रेमा’, ‘नागमंडला’ और ‘शुभम’ जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘नंबर 73’ और ‘शांतिनिवास’ जैसी फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर भी काम किया है.

इसे भी पढें. OP सिंदूर के बाद पहली बार PM मोदी और शहबाज शरीफ का होगा आमना-सामना, नजरें झुकाए…

Latest News

26 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This