अमेरिकी राष्ट्रपति में इस खतरनाक बीमारी के दिखे लक्षण, मनोवैज्ञानिकों ने मानसिक स्थिति को लेकर दी चेतावनी

Must Read

Donald Trump Health : वर्तमान समय में एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक और शारीरिक स्थिति को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में मशहूर मनोवैज्ञानिक डॉ. हैरी सेगल और डॉ. जॉन गार्टनर ने अपने कार्यक्रम थिंकिंग ट्रंप को लेकर दावा करते हुए कहा कि 79 वर्षीय ट्रंप में डिमेंशिया (मनोभ्रंश) के साफ लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

व्यवहार भाषा और मोटर स्किल्स पर असर

ऐसे में ट्रंप को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे ट्रंप की स्थिति बदतर होती जा रही है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि वह फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (FTD) से पीड़ित हो सकते हैं. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि यह बीमारी दिमाग के सामने और किनारे के हिस्सों को प्रभावित करती है और बीमारी के चलते व्यक्ति के व्यवहार भाषा और मोटर स्किल्स पर असर पड़ता है.

ट्रंप के व्यवहार और चाल में दिखे बदलाव

बता दें कि ट्रंप की स्थिति को लेकर डॉ. गार्टनर का कहना है कि इनके मनो-मोटर वर्क सिस्टम में स्पष्ट गिरावट आई है. उन्होंने ये भी बताया कि FTD का एक लक्षण होता है, जिसे वाइड-बेस्ड गेट कहते हैं. इस बीमारी में चलते समय एक पैर असामान्य रूप से हिलता है. इसके साथ ही कुछ ही समय पहले अलास्‍का में पुतिन से मुलाकात के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. जिसमें एक वीडियो ट्रंप एक लाल कालीन पर चलते समय डगमगाते नजर आए.

डॉ. ने जताई सहमति

ऐसे में डॉक्‍टरों का कहना है कि “उनका दाहिना पैर उन्हें बाईं ओर धकेल रहा था और फिर वे इसे संतुलित करने की कोशिश में दूसरी ओर जा रहे थे. डॉ. सेगल ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि ट्रंप नशे में नहीं दिख रहे थे, फिर भी अपने पैर पर कंट्रोल खो रहे थे.”

फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया एक प्रकार का लक्षण

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (FTD) डिमेंशिया का एक असामान्य प्रकार है, इसमें मस्तिष्क के फ्रंटल और टेम्पोरल हिस्से पूर्ण रूप से प्रभावित होते हैं. जिसके कारण धीरे-धीरे व्यक्ति के व्यवहार, भावनाओं, सामाजिक संपर्क और भाषा पर पड़ता है. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि कुछ ही समय में यह बीमारी धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है और इसके प्रमुख लक्षणों में व्यवहार में बदलाव, और भाषा संबंधित समस्याएं शामिल हैं. हाल के समय में ट्रंप के व्यवहार और चाल में देखे गए बदलाव इन्हीं लक्षणों से मेल खाते हैं.

हालिया व्यवहार स्वास्थ्य समस्या की ओर दे रहे संकेत

मीडियारिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप बार-बार अपनी संज्ञानात्मक क्षमताओं की तारीफ करते रहे हैं. जानकारी के दौरान अप्रैल में की गई अपनी वार्षिक मेडिकल जांच के बाद उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने संज्ञानात्मक परीक्षण में सर्वोच्च अंक हासिल किए. उस रिपोर्ट को देखते हुए डॉ. सेगल और डॉ. गार्टनर का कहना है कि यह टेस्ट बेहद आसान होता है और इसे पास करना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मानी जाती. बता दें कि वर्तमान में ट्रंप के हालिया व्यवहार और चाल-ढाल ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर संकेत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- बुराई करते-करते अचानक डोनाल्ड ट्रंप ने की टेलर स्विफ्ट की तारीफ, सगाई होने के बाद कहा…

Latest News

28 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This