PhonePe से लें होम Home Insurance, 181 की प्रीमियम पर 12.5 करोड़ रुपए के कवरेज की सुविधा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
फिनटेक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी फोनपे ने आम लोगों के लिए घर की सुरक्षा को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया है. कंपनी ने सिर्फ ₹181 (GST सहित) में एक किफायती होम इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है, जो आग, बाढ़, भूकंप, दंगे और चोरी जैसे जोखिमों से घर और उसमें रखी कीमती वस्तुओं की सुरक्षा करता है.
यह बीमा प्लान ₹10 लाख से ₹12.5 करोड़ तक के कवरेज विकल्पों के साथ आता है. ग्राहक फोनपे ऐप के जरिए आसानी से अपना घर और उसमें मौजूद फर्नीचर व अन्य कीमती सामान का बीमा कर सकते हैं. यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम प्रीमियम में व्यापक सुरक्षा चाहते हैं.
फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता (Vishal Gupta) ने कहा, हमारा मानना ​​है कि भारत में घर खरीदने की आकांक्षाएं पहले से कहीं अधिक हैं और फोनपे अपनी विशेषज्ञता के साथ इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है. हम हर भारतीय के लिए बीमा को सुलभ और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, हमारी नई गृह बीमा पेशकश का शुभारंभ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो घर के मालिकों को अपनी सबसे प्रिय संपत्ति की आसानी से सुरक्षा करने में सक्षम बनाता है. हमारा विश्वसनीय समाधान सुरक्षा के भविष्य का प्रतित्व करता है. फोनपे व्यापक और किफायती कवरेज के साथ मिनटों में डिजिटल रूप से बीमा मुहैया कराता है.
गुप्ता ने आगे कहा कि हमने इसे देश की महत्वाकांक्षाओं के साथ विकसित करने के लिए बनाया है, जिससे ग्राहकों को ऑनलाइन सही पॉलिसी तलाशने और चुनने की सुविधा मिलती है. उन्होंने कहा, हमारा मानना ​​है कि यह वित्तीय बाधाओं को दूर कर उपभोक्ताओं की अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता को खत्म कर देगा. हालांकि, अधिकांश गृह बीमा योजनाएं होम लोन के साथ आती हैं, लेकिन अक्सर ये महंगी होती हैं.
इसके अलावा कस्टमर के लिए इन बीमा पॉलिसी में फ्लेक्सिबिलिटी सीमित होती है और इनमें पेपर वर्क भी बहुत होता है. फोनपे ने कहा, उसका लक्ष्य घर के मालिकों को परेशानी मुक्त, पारदर्शी और सुलभ समाधान देना है, चाहे उन्होंने होम लोन लिया हो या नहीं. उपयोगकर्ता अपने घरों और उसमें मौजूद सामान (फर्नीचर, उपकरण, कीमती सामान, आदि) को आग, बाढ़, भूकंप, दंगे और चोरी जैसे गंभीर जोखिमों से सुरक्षित कर सकते हैं.
केवल 181 रुपए प्रतिवर्ष (जीएसटी सहित) से शुरू होने वाला प्रीमियम, 10 लाख से 12.5 करोड़ रुपए का कवरेज, हर घर और बजट के अनुकूल होना, आग, बाढ़, भूकंप, दंगे और चोरी जैसे 20 से अधिक जोखिमों से घरों को कवर करना, इस पॉलिसी की खासियत है.
इसके अलावा मौजूदा लोन वाले या उसके बिना सभी घर मालिक पॉलिसी ले सकते हैं. सभी बैंकों और लोन देने वाली संस्थाओं द्वारा होम लोन जरूरतों के लिए इसे स्वीकार करना और साथ ही बिना किसी कागजी कार्रवाई या निरीक्षण के तुरंत पॉलिसी जारी करना इसकी विशेषता में शामिल है.
Latest News

28 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This