Mumbai: तमिल अभिनेता विशाल ने अपने 48वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ सगाई कर ली है. 20 नवंबर 1989 को जन्मीं साई धनशिका नवंबर में 36 साल की होंगी. ऐसे में दोनों के बीच 12 साल से भी अधिक का अंतर है. इसकी जानकारी खुद विशाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
सभी प्रियजनों को मेरे खास जन्मदिन पर शुभकामनाएं
विशाल ने उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें भी साझा की हैं. अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए एक्टर विशाल ने लिखा कि..’इस ब्रह्मांड के कोने- कोने से आए सभी प्रियजनों को मेरे खास जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. आज साई धनशिका के साथ हुई अपनी सगाई की खुशखबरी अपने परिवार वालों के साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैं बहुत ही खुश महसूस कर रहा हूं. हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं..!
इसी साल मई में की थी अपनी सगाई की घोषणा
विशाल और साई धनशिका ने इसी साल मई में एक इवेंट में अपनी सगाई की घोषणा की थी. विशाल और साई धनशिका पिछले 15 साल से एक- दूसरे को जानते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. विशाल और साई धनशिका के बीच उम्र का फासला भी इनकी सगाई की चर्चाओं के साथ ही चर्चा में आ गया था. विशाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस अभिनेता हैं. वो तमिल इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय हैं. उनका पूरा नाम विशाल कृष्ण रेड्डी है. लेकिन, वह सिर्फ विशाल के नाम से ही जाने जाते हैं.
विशाल ने 2004 में तमिल फिल्म ‘चेलामई’ से बनाई अपनी पहचान
विशाल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1989 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. जब उन्होंने तमिल फिल्म ‘जदिक्केथा मूडी’ में अभिनय किया. वहीं, बतौर लीड एक्टर उन्होंने 2004 में तमिल फिल्म ‘चेलामई’ से अपनी पहचान बनाई. साई धनशिका तेलुगु इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 16 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था. उन्होंने रजनीकांत की कबाली 2016 में अपनी एक्टिंग से काफी लोकप्रियता हासिल की. इस फिल्म में वे रजनीकांत की बेटी के किरदार में नजर आईं थीं.