Ajab Gajab: चीन में मिली इंसानों की रहस्यमयी प्रजाति, वैज्ञानिकों की खोज से मची सनसनी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab Gajab: दुनिया भर में समय-समय पर ऐसी खोजें होती रहती हैं, जो वैज्ञानिकों को चौंका देती हैं. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खोज चीन के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सामने आई है. यहां की हुआलोंगडोंग गुफा से वैज्ञानिकों को 21 जीवाश्म दांत मिले हैं. विशेषज्ञों का दावा है कि ये करीब 3 लाख साल पुराने हो सकते हैं.

जीवाश्म दांतों से मिला नया सबूत

शोधकर्ताओं के अनुसार, इन दांतों में प्राचीन और आधुनिक मानव विशेषताओं का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. इसका मतलब यह हो सकता है कि उस दौर में ऐसी प्रजाति अस्तित्व में थी, जिसके बारे में अब तक जानकारी नहीं थी.

2006 से चल रही खुदाई

हुआलोंगडोंग गुफा में खुदाई का काम 2006 से शुरू हुआ था. उस समय यहां से कम से कम 16 जीवों के अवशेष मिले थे, जो मध्य प्लेइस्टोसिन काल से जुड़े थे. यह काल मानव उत्पत्ति को समझने के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है.

आधुनिक चेहरा, प्राचीन शरीर

अध्ययन से पता चलता है कि इन इंसानों का चेहरा आधुनिक दिखता था—सपाट चेहरे और छोटे जबड़ों जैसी विशेषताओं के साथ. लेकिन, उनके शरीर और अंगों की संरचना प्राचीन मानव प्रजातियों से मेल खाती थी. अब मिले दांत इस रहस्य को और गहराई से साबित करते हैं.

क्या इंसानों की नई प्रजाति मिली?

वैज्ञानिक मानते हैं कि यह समूह किसी अज्ञात मानव प्रजाति (Unknown Human Species) का प्रतिनिधित्व कर सकता है.

  • यह आधुनिक इंसानों से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पूर्वी एशिया में अलग-थलग रहकर विकसित हुआ.
  • यह निएंडरथल और डेनिसोवन से भिन्न प्रतीत होता है.
  • संभावना है कि यह प्रजाति प्राचीन होमो इरेक्टस और शुरुआती आधुनिक इंसानों के बीच हुए अंतःप्रजनन से विकसित हुई हो.

यह भी पढ़े: WhatsApp और Apple यूजर्स सावधान: Zero-Click सिक्योरिटी बग का खतरा, ऐसे करें तुरंत बचाव

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This