WhatsApp और Apple यूजर्स सावधान: Zero-Click सिक्योरिटी बग का खतरा, ऐसे करें तुरंत बचाव

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WhatsApp Zero-Click Security Bug 2025: वॉट्सऐप और Apple दोनों कंपनियों ने हाल ही में एक बड़ा सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. यह अपडेट खासकर उन यूजर्स के लिए है, जिनके डिवाइस में Zero-Click Vulnerability जैसी खतरनाक खामी पाई गई थी. इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स बिना किसी क्लिक या एक्शन के सीधे आपके फोन तक पहुंच सकते थे.

WhatsApp में CVE-2025-43300 बग

Meta की ओर से जारी सिक्योरिटी एडवाइजरी के अनुसार, हाल ही में CVE-2025-43300 नामक बग की पहचान हुई थी.

  • यह बग WhatsApp Business iOS (v2.25.21.78 से पहले), WhatsApp iOS (v2.25.21.73 से पहले) और WhatsApp Mac (v2.25.21.78 से पहले) वर्जन में पाया गया.

  • कंपनी ने बताया कि इस खामी का इस्तेमाल गिने-चुने यूजर्स पर हमले में किया गया था.

  • हाल ही में इसे पूरी तरह फिक्स कर दिया गया है और प्रभावित करीब 200 यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेजा गया है.

Apple में CVE-2025-55177 बग

Apple ने भी WhatsApp जैसी ही एक सिक्योरिटी खामी की जानकारी दी है. CVE-2025-55177 बग को कंपनी ने नए अपडेट्स के जरिए ठीक कर दिया है.

बग का पता कैसे चला?

Amnesty International के सिक्योरिटी एक्सपर्ट Donncha O Cearbhaill ने बताया कि यह एक एडवांस्ड स्पाइवेयर अटैक था। जांच से पता चला कि पिछले 3 महीने में iPhone और Android यूजर्स को निशाना बनाया गया, खासकर वे लोग जो सोशल वर्क या एक्टिविज़्म से जुड़े हैं.

Zero-Click Attack क्यों खतरनाक है?

  • इसमें यूजर को किसी लिंक पर क्लिक करने या फाइल खोलने की जरूरत नहीं होती.

  • हैकर सीधे आपके फोन तक पहुंच सकता है और आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है.

  • सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको पता भी नहीं चलता कि हमला कब हुआ.

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

  • तुरंत अपने WhatsApp और iPhone को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें.

  • अनजान लिंक और फाइल्स से बचें.

  • नियमित रूप से सिक्योरिटी अपडेट्स इंस्टॉल करते रहें.

  • फोन में मौजूद सभी ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें.

यह भी पढ़े: छाती में जमे बलगम से बढ़ सकती है समस्या, किचन में रखें इन चीजों से करें घरेलू उपचार

Latest News

ऐसा गांव जहां आज भी नहीं बनीं सड़क, इस बड़ी घटना ने खोल दी बुनियादी जरूरतों की पोल..?

AjabGajab: झारखंड में एक ऐसा भी गांव है, जहां आजादी के बाद से लेकर आज तक सड़क जैसी मूलभूत...

More Articles Like This