Delhi: तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPF सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है. अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1,580 रुपए में उपलब्ध होगा. हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं मिली है. होटलों, रेस्टोरेंट्स या अन्य व्यावसायिक कामों में LPG सिलेंडर का उपयोग करने वालों को अब राहत मिली है.
पिछले कुछ महीनों में लगातार की जा रही है दामों में कमी
कमर्शियल LPG सिलेंडर की बात करें तो इससे पहले 1 जुलाई को कंपनियों ने 58.50 रुपए की कटौती की थी और अगस्त की शुरुआत में 33.50 रुपए घटाए थे. पिछले कुछ महीनों में लगातार दामों में कमी की जा रही है. जून में यह कीमत 1723.50 रुपए थी, जबकि अप्रैल में यह 1762 रुपए थी. फरवरी में 7 रुपए की मामूली राहत मिली थी, लेकिन मार्च में फिर 6 रुपए की वृद्धि हो गई थी.
केवल कमर्शियल सिलेंडर की दरों में ही हुआ संशोधन
वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनियों ने कहा है कि केवल कमर्शियल सिलेंडर की दरों में ही संशोधन हुआ है. बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम और बाजार की अन्य स्थितियों को देखते हुए हर महीने गैस की कीमतों की समीक्षा की जाती है.
चेन्नई में व्यावसायिक सिलेंडर अब 1,738 रुपये हो गया..
कोलकाता में सिलेंडर 1,734 रुपये से घटकर 1,684 रुपये का हो गया है. जुलाई में यह 1,769 और जून में 1,826 में था. मुंबई में सिलेंडर 51 रुपये घटकर अब 1,531.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,582.50 रुपये में था. चेन्नई में व्यावसायिक सिलेंडर 1,789 रुपये में था, जो अब 1,738 रुपये हो गया है.
इसे भी पढ़ें. SCO Summit 2025: PM मोदी बोले-‘पहलगाम में मानवता पर हुआ था हमला, आतंकवाद से लड़ाई में भारत ने दिखाई एकजुटता’