Param Sundari Box Office Collection: कई बार रिलीज में देरी के बाद आखिरकार जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘Param Sundari’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह था और अब इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखा जा सकता है.
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी पॉजिटिव रही है. सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पहले तीन दिनों का Box Office कलेक्शन:
-
शुक्रवार (पहला दिन): ₹7.25 करोड़
-
शनिवार (दूसरा दिन): ₹9.25 करोड़
-
रविवार (तीसरा दिन): ₹10.25 करोड़
तीन दिनों में परम सुन्दरी ने कुल मिलाकर ₹26.75 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. ये आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही मजबूत पकड़ बना ली है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
‘Param Sundari’ की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी दिल्ली के एक युवक परम की है, जो एक AI ऐप के जरिए सच्चे प्यार की तलाश में निकल पड़ता है और पहुँचता है केरल. वहां उसकी मुलाकात होती है सुंदरी नाम की एक लड़की से. दोनों के बीच की प्यारी नोकझोंक और अनोखा रोमांस फिल्म को एक अलग ही रंग दे देता है.
स्टारकास्ट और परफॉर्मेंस
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा, कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं:
- मनजोत सिंह
- संजय कपूर
- रेन्जी पणिक्कर
- इनायत वर्मा
- तन्वी राम
हर कलाकार ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है, जिससे फिल्म और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बन जाती है.
यह भी पढ़े: कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में फिर कटौती, जानिए आज से लागू हुआ यह नया रेट..?