Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. बीते 24 घंटों से राजधानी और आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की और तेज बारिश का सिलसिला जारी है. सितंबर की शुरुआत में ही मौसम ने ठंडक भरी करवट ले ली है, जिससे सड़कों पर जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई है.
दिल्ली-गुरुग्राम में लगा लंबा जाम
लगातार बारिश के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे समेत कई मुख्य सड़कों पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. गाड़ियां रेंगती नजर आईं, जिससे ऑफिस और स्कूल जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यमुना नदी में बढ़ा जलस्तर, पुराना रेलवे ब्रिज बंद
बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. लोहा पुल (पुराना रेलवे ब्रिज) के पास जलस्तर 206 मीटर के करीब है, जिसे देखते हुए इस पुल को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, यमुना बाजार और आस-पास के इलाकों में पानी घरों में घुसने लगा है.
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी
हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज से पिछले 24 घंटे में 3.29 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. विशेषज्ञों के अनुसार यह पानी दिल्ली पहुंचने में लगभग 48-50 घंटे लेता है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है.
बाढ़ की आशंका के चलते प्रशासन सतर्क
दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैराजों के गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी का दबाव कम किया जा सके. जिला प्रशासन की निगरानी में राहत और निकासी अभियान तेज कर दिए गए हैं.
यमुना किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी
प्रशासन ने यमुना किनारे बसे लोगों से अपील की है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
सितंबर में सक्रिय रहेगा मानसून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. सितंबर के महीने में मानसून के सक्रिय बने रहने की संभावना जताई गई है, जिससे दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े: UP: पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 22 जनपदों में अलर्ट जारी